कानपूर में घर में रखा फ्रिज ब्लास्ट होने से घायल हुए लोग,ऐसे में तुरंत जाने इन जरुरी बातो को !

आजकल गांव से लेकर शहर लगभग सभी घरो में फ्रिज का इस्तेमाल किया है।गर्मी के मौसम में फ्रिज का प्रयोग घरो में फल सब्जिया रखने ,दूध रखने और पानी को ठंडा करने जैसे कामो के लिए किया जाता है।लेकिन कई बार आपके फ्रिज के फटने की भी घटनाओ के बारे में सुना होगा ,जिसमे लोगो की जान भी चली जाती है।ऐसे में घर में रखे फ्रिज को इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानिया रखनी चाहिए।तो आइये जानते है इनके बारे में
फ्रिज में ब्लास्ट होने की घटना कानपूर के पहलवानपुरवा में एक फ्रिज में अचानक तेज धमाका हुआ जिससे एक ही परिवार के साथ लोग घायल हो गए।इनमे से दो की हालत गंभीर है।घमाके के कारन कंप्रेसर ब्लास्ट बताई जा रही है।फ्रिज में ब्लास्ट प्रमुख तोर पर इसके कंप्रेसर के कारन से होता है।जो यूनिट के ब्रेक में मौजूद होता है।इसमें एक पम्प और मोटर होता है ,जो क्राइल के जरिये रेफ्रिजेटर गैस को पुश करता है।जब ये गैस ठंडी होकर लिक्विड में बदलती है तो ये फ्रिज से हिट एब्जॉर्ब करती है और अंदर मौजूद सामानो को ठंडा करती है। also read : लौकी खरीदते समय ध्यान रखे ये खास बातें, वरना सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान
लेकिन कुछ समय रेफ्रिजेटर का रियर साइड काफी गर्म हो जाता है क्युकी रेफ्रिजेटर कंप्रेसर से मूव करता है।जब ऐसा होता है तब कंडेंसर काइल सिकुड़ने लगता है।यह गैस को रोक कर बाहर निकलने से रोकता है।जब ज्यादा गैस कंप्रेसर काइल में जमा हो जाती है ,प्रेशर के कारन से जोरदार धमाका हो जाता है।यह रिस्ट 10 साल पुराने फ्रिज में ज्यादा रहता है।ऐसे में इससे बचने के लिए कंप्रेरस काइल को साफ करना चाहिए। इसके अलावा भी पावर प्लग और पावर सप्लाई कार्ड में फॉल्ट।,इलेक्टिक वायरिंग फ्रीजर केपेसीटर का खराब होने के कारण भी ब्लास्ट हो सकता है।
ऐसे में बचने के लिए सबसे जरुरी बात यह की कभी भी फ्रिज के साथ किसी भी तरह की दिक्कत हो तो जल्दी से किसी प्रोफेशनल को बुलाकर फ्रिज को चेक कराए। अगर दिक्कत ज्यादा लग रही है तो फ्रिज की जल्दी से बंद कर दे।।