अंडे के छिलकों को फेंकने के बजाय इस तरह से ले काम में, बर्तन के जिद्दी दाग से लेकर दांतो को चमकाने में आते है काम

 
xzx

ज्यादातर लोग फल और सब्जियों को काटने और छिलने के बाद इनके छिले कूड़े दाम में फेक देते है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो खाने की चीजों को छिलका हटाकर खाना पसंद करते है। इनमे अंडे भी शामिल है। अंडे के छिलके को उतारकर कूड़ेदान में डाल देते है लेकिन इन छिलकों के काफी फायदे है और आप इनका इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते है। आपको बता दे, अंडे के छिलकों का इस्तेमाल आप साफ-सफाई से लेकर फेस पैक बनाने के लिए भी कर सकते है तो आइए जानते है अंडे के छिलकों कब और कैसे इस्तेमाल करे 

अंडे के छिलकों का ऐसे करे इस्तेमाल
बारिश के मौसम में घर में बत्ती जलाते ही कीड़े-मकोड़े आने लगते है इन कीड़ो को घर से दूर रखने के लिए आप अंडे का छिलकों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप अंडे के छिलकों को तोड़कर इन्हें कीड़े निकलने वाली जगह पर रख देवे। इससे कीड़े अपने आप दूर भाग जाएंगे।
इसके साथ ही यदि पौधे की मिट्टी में अंडे के छिलके डाले जाए तो इससे मिट्टी को पोषक तत्व और कैल्शियम जैसे खनिजों की कोई कमी नहीं होती है। ये छिलके पौधों में खाद की तरह काम करते है। 
स्कीन केयर के लिए भी आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. अंडे के छिलकों को पीसकर इसमें थोड़ा सा शहद मिला लेवे और स्क्रर्ब की तरह फेस पर मसाज करें.
इसके अलावा पीले दांतो की साफ सफाई करने के लिए भी आप अंडे की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के छिलकों को पीस मिले इस पाउडर में बैंकिंग सोडा और नारियल का तेल मिलाकर दांतों को अंगुली की मदद से साफ करें। इससे आपके दांत चमकने लगेंगे। 
गंदे बर्तन साफ करने के लिए भी आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर बर्तन में कुछ जल गया है और जिद्दी दाग छूट नहीं रहा है तो आप अंडे के छिलकों को तोड़कर गंदे बर्तन में डालें इससे थोड़ा गर्म पानी और डिश वाश को डाले कुछ समय बाद आपको दिखेगा कि बर्तन से गंदगी हटने लगेगी। 
एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका ले और इसमें कुछ अंडे के छिलके डाल लेवे। इस पानी को इरिटेड स्कीन या खुजली हो रही स्कीन पर लगाने से आराम मिलता है। 

also read : 

डायबिटीज की समस्या से परेशान है तो इस चीज का करे सेवन,जल्द कंट्रोल में आ जाएगा शुगर लेवल