संतरे के छिल्के को फेंकने के बजाय, इस तरह करे उपयोग, चेहरे पर आएगा निखार

 
cvcv

अक्सर आप संतरे को खाने के बाद में इसके छिलके को फेक दते है। लेकिन क्या आप जानते है संतरे का छिलके का इस्तेमाल चेहरे के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसे कूड़ा समझकर फेंकना बेकार है। आज हम हम आपको संतरे के छिलके को चेहरे को निखारने में किस तरह से काम में लिया जा सकता है इसके बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा। तो आइए जानते है। 

संतरे के छिलके को कैसे करें अप्लाई
संतरे को छिलके को सबसे पहले मिक्सर में डालकर अच्छे से पेस लेवे इसके बाद में इसमें एक चम्मच शहद मिलकर पेस्ट बना ले इसके बाद में इसे फेस पर लगाकर छोड़ दे। और कुछ देर के बाद में अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले। इसके बाद में चेहरे को मॉइश्चराइज करे। ऐसा करने से आप पाएंगी आपकी स्किन पहले से ज्यादा रिफ्रेश और ग्लोइंग लग रही है। 

संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो स्किन और बाल दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है। इस पैक को लगाने से चेहरे पर जमी धूल मिट्टी निकल आती है। 

इस पैक को लगाने से पिंपल के दाग धब्बे दूर होते हैं। कालापन अगर चेहरे पर है तो वो भी गायब हो जाता है। इससे धूप से होने वाली टैनिंग भी दूर होती है। 

इस तरह से तैयार करे संतरे का स्क्रब 
आपको संतरे का पाउडर, 1 छोटी चम्मच दूध और 4 ड्रॉप्स नारियल तेल डालें। अब आप इन तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे की अच्छी ढंग से स्क्रबिंग कर लें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले।.इसको स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करने से आसानी से डेड स्किन बाहर निकल आती है और चेहरे की चमक भी वापस आ जाती है। also read : 
ये है गले में कैंसर के शुरुआत होने के लक्षण,हो जाए सावधान