WTC फाइनल में भारत की हार की वजह बना IPL , जानिए कैसे ?

 
asa

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मुकाबले में 209 रनो की करारी हार का सामना करना पड़ा है। द ओवल के मैदान पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया। क्रिकेट के फैंस इस हार का टिखरा इंडियन प्रीमियर लीग के सिर फोड़ रहे हैं। ऐसे में हमने जानने की कोशिश कि WTC फाइनल में भारत की हार के लिए IPL कितना जिम्मेदार है। इसके लिए हमने IPL आने के बाद के 15 साल और IPL से पहले के 15 साल के बीच भारतीय टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण किया। 

ट्रॉफी के नंबर बराबर, मैच विनिंग और स्कोरिंग रेट IPL के बाद बढ़ा
IPL से पहले और बाद के 15 साल के पीरियड में ICC टूर्नामेंट जीतने के मामले में भारतीय टीम का प्रदर्शन एक जैसा रहा है। टीम इंडिया ने लीग से पहले और बाद इस टाइम पीरियड में दो-दो ICC ट्रॉफियां जीती हैं। अंतर इतना है कि भारतीय टीम ने लीग से 15 साल पहले 11 टूर्नामेंट खेले हैं। वहीं लीग के आने के बाद से अब तक टीम ने 15 ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। लीग से पहले भारत ने चार दफा खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है, जबकि लीग के बाद टीम 6 बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच सकी है। ये रिकॉर्ड इसी ओर संकेत करते हैं कि IPL का भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निगेटिव असर नहीं पड़ा है। फिर भी इस बार IPL की इतनी ज्यादा आलोचना क्यों हो रही है?

तैयारी का टाइम नहीं मिला
भारतीय लीग को विलेन बताने वाले पंडितों का तर्क है कि IPL के कारण भारतीय खिलाड़ियों को WTC फाइनल की तैयारियों का टाइम नहीं मिला और टीम बिना प्रैक्टिस मैच के उतर गई। 29 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल खेला गया। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम का आखिरी जत्था इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि उन्हें तैयारी के लिए बहुत कम टाइम मिला। इतने बड़े मैच से पहले उन्हें 20-25 दिन की प्रैक्टिस करना चाहिए।

खिलाड़ी खराब शॉट पर आउट
रहाणे, कोहली, रोहित और गिल सहित कई खिलाड़ी गलत शॉर्ट पर आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली और रहाणे के विकेटों पर गौर करें तो ये दोनों बाहर जाती छठे स्टंप की बॉल को खेलने के प्रयास में आउट हुए हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट ऐसी बॉल को छोड़ा जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि भारतीय बल्लेबाजों ने मैच से पहले प्रैक्टिस की होती, तो ऐसे गलत शॉट खेलकर आउट न होते। इस तरह के शॉट ज्यादा टी-20 खास कर IPL की देन हैं।

केएल राहुल चोटिल हुए तो भरत को खिलाना पड़ा
IPL के पिछले सीजन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए और उन्हें WTC फाइनल से भी बाहर होना पड़ा। राहुल कार हादसे से बाहर चल रहे ऋषभ पंत का इकलौता विकल्प थे। राहुल के चोटिल होने के बाद केएस भरत को मौका दिया गया। यदि राहुल मौजूद होते तो टीम इंडिया की बैटिंग लाइन को और मजबूती देते।

टाइम कम होने का पॉइंट कितना वैलिड
अब तक 7 बार टीम इंडिया IPL खत्म होने के 1 महीने के अंदर कोई ICC टूर्नामेंट खेलने उतरी है। 6 में गैप 4 से 13 दिन का ही रहा, वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम को तैयारियों के लिए 23 दिन का समय मिला था।also read : 
विराट कोहली क़ो गेंदबाज ने स्लिप में ऐसे कराया कैच आउट,रवि शास्त्री का जबरदस्त रिएक्शन हुआ वायरल