नवरात्रि मे माँ वैष्णो देवी के साथ इन बड़े मंदिरो मे यात्रा करने के लिए सिर्फ 10 हजार मे IRCTC का टूर पैकेज

 
H

चैत्र नवरात्री 22 मार्च से शुरू होने वाली है।इसका हिन्दू धर्म मे बेहद जरुरी महत्व है।इसके साथ ही देश मे स्थितः शक्तिपीठ और देवीय स्थलों पर भक्तो का ताता लगना शुरू हो जाएगा।अगर आप भी इस नवरात्री पर माँ वैष्णो देवी,कांगड़ा देवी,ज्वाला जी चामुंडा और चिंतपूर्णी के दरवार मे जाना चाहते है तो इर्कटक आपको एक स्पेशनल टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। 

अच्छी बात यह है की पांच देवी दर्शन वाली इस आध्यात्मिक टूर पैकेज का किराया काफी कम है। यात्रियों के पास इस सफर के लिए थर्ड ऐसी और स्लीपर क्लास दोनों के ऑप्शन मौजूद है। दोनों के किराये अलग अलग है। 


5 दिन और 6 रात का खास टूर पैकेज 
माँ वैष्णो देवी के साथ 5 देवी स्थल का यह खास टूर पैकेज 5 दिन और 6 रात के लये होगा। इस आध्यात्मिक यातर के लिए 2 तारीखे तय की गयी है।इसमें आप 22 और 29 मार्च की बुकिंग करा सकते है। 5 देवी दर्शन वाली इस यात्रा के लिए ट्रेन जयपुर से चलेगी,लेकिन यात्री अपनी सुविधा के मुताबित अजमेर जंक्शन,किशनगढ़,फुलेरा जंकशन,जयपुर,गांधीनगर जेपीआर,राजगढ़,अलवर,दिल्ली आदि जंकशन से ट्रैन पकड़ सकते है। 

पैकेज मे क्या सुविधाएं मिलेगी 

अजमेर जम्मू तवी अजमेर के लिए ट्रैन आरक्षण 3 ऐसी श्रेणी और जल श्रेणी मे यात्रा कार्यकम के मुताबित सड़क परिवहन,पर्यटन स्थलों का भर्मण,पिक एन्ड ड्राप की सुविधा मिलेगी। ALSO READ : ये है दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली WHISKY ब्रांड 

2 केटेगरी मे पैकेज का किराया 
इर्कटक ने इस यात्रा के लिए थर्ड ऐसी और स्लीपर के लिए अलग अलग किराया तय किया है।अगर आप थर्ड ऐसी के लिए बुकिंग करा रहे है तो आपको एक व्यक्ति के लिए 17,735 ,2 लोगो के लिए 11,120 और 3 यात्रियों के लिए 10,740 रूपये देने होंगे।इस पैकेज की डिटेल वेबसाइट पर मिल जाएगी।