कपल के लिए IRCTC का शानदार पैकेज ! बस इतने रूपये में घूम सकते है ऊटी

 
g

गर्मियों की छूटिया चल रही है।ऐसे में लोग घूमे का प्लान बना रहे है।वही टूरिज्म को बढ़ावा कैसे दिया जाता है,ये आईआरसीटीसी से सीखना चाहिए।अक्सर कोई न कोई बढ़िया ऑफर निकलती रहती है।कभी धार्मिक जगहों पर भक्तो को घूमने के लिए वैष्णो देवी,कसार देवी जैसे तीर्थस्थल ले जाता है।कभी हनीमून ट्रीप का बढ़िया पैकेज निकाल देता है।अब आईआरसीटीसी ऊटी का जबरदस्त ऑफर लेकर आया है।  जिसमे पर्यटकों को ऊटी,मुदुमलै और कुटूर जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा।तो आइए जानते है इसके बारे में also read : यहां जानिए 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम और योग करने के फायदे

चार रात और पांच दिन का है पैकेज 

इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से की जाएगी।अच्छी बात ये है की पैकेज में हर गुरुवार के दिन ट्रेन चला करेगी।आप किसी भी हफ्ते के गुरुवार में ट्रेन बोर्ड कर सकते है इस पैकेज के लिए आपको 1 जून को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से आर्ट के 9 बजकर 05 मिनट पर गाड़ी संख्या 12671 नीलगिरि एक्सप्रेस पकड़नी है।फिर रातभर आप यात्रा के बाद अगली सुबह मेटतुपलयम पहुचेगे। यह चार रात और पांच दिन का पैकेज है। 

मेटतुपलयम रेलवे स्टेशन से आपको लिया जाएगा ,फिर सड़क मार्ग से ऊटी के रास्ते ले जाया जाएगा।ऊटी पहुंचकर आप होटल में चेक इन करेंगे।फिर होगी आपके घूमने की शुरुआत,यहाँ से आपको पिक और चाय के म्यूजियम के लिए ले जाया जाएगा।यहाँ ऊटी झील और बेटेनिकल ले जाया जाएगा। 

j

तीसरे और चौथे दिन 

तीसरे दिन सुबह आपको उन जगहों पर ले जाएगा जहा फिल्मो की शूटिंग हुई है।इसके बाद मुदुमलै वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घुमएगे।मुदुमलै में एलिफेंट कैप,जंगल राइड आनद ले सकते है।अगली सुबह आप अपने खर्च पर ऊटी की अलग अलग जगहों पर घूम सकते है।ऊटी के बाद आपको कुन्नूर की लग जगह घुमाया जाएगा। 

पैकेज में रहेगी ये चीजे 

स्लीपर क्लास की बुकिंग का खर्च इसी पैकज में रहेगा।दो रात ऊटी में रुकने का खर्च पैकेज में ही है।सड़क मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह से जाने का खर्च भी इसी पैकज में रहेगा।पैकेज से जुडी कोई भी जानकारी अगर आप हासिल करना चाहता है तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.कॉम पर जा सकते है। यहाँ से आपको पूरी जानकारी मिलेगी।