क्या AC वाले कमरे एयर प्यूरीफायर लगाना होता सही, एसी कमरे की हवा को कर देता है शुद्ध

 
zxx

इन दिनों भारत के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में लोग AC और कूलर का इस्तेमाल करने लगे है। वैसे कई लोगो के घरो में एसी काफी समय से मौजूद है। लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगो को इसके बारे में सही जानकारी नहीं है। ऐसे ही कुछ लोगो के मन में यह भी सवाल पैदा होता है कि क्या घर में लगा हुआ एसी हवा को भी साफ करता है। इसका सही जवाब हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते है। 

आपको बता दे, तो इसका सीधा सा जवाब है कि एयर कंडीशनर केवल तापमान को रेगुलेट करते हैं। ये कमरे की हवा को साफ नहीं करते। एसी वाले कमरे में भी हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर की जरूरत होती है। 

दरअसल, जब लोग HVAC फिल्टर के बारे में सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि एयर कंडीशनर कमरे की हवा को भी साफ कर रहा है। जबकि ये सही नहीं है। एयर कंडीशनर में दिया गया है फिल्टर एक जरूरी काम के लिए होता है। लेकिन, ये केवल हवा में मौजूद कणों को हटाने में सक्षम होता है। 

HVAC फिल्टर का उपयोग घरेलू हीटिंग और कूलिंग सिस्टम में किया जाता है। ये कमरे की हवा से धूल, पॉलन, पालतू जानवरों के बालों और अन्य छोटे कणों को फिल्टर करते हैं। ऐसे में ये पूरे घर में फिर से फैलने से फ़िल्टर में फंस जाते हैं। एयर कंडीशनर के डस्ट फिल्टर्स स्मोक या जर्म को नहीं फिल्टर कर पाते हैं।  कुछ मॉडल्स हैं जो इन-बिल्ट Air Purifier के साथ आते हैं। वो आपकी मदद कमरे की हवा को साफ रखने में कर सकते हैं। 

वैसे HEPA  फिल्टर वाले डेडिकेटेड एयर प्यूरीफायर घर की हवा से स्मोक, वायरस और दूसरे प्रदूषण के बेहतर तरीके से फिल्टर करने के काम आते हैं। यही बेस्ट ऑप्शन हैं. यानी आपको एसी के साथ एयर प्यूरीफायर बेहतर हवा के लिए उपयोग करना ही चाहिए। also read : क्यों फलो के ऊपर लगाए जाते है 4 और 5 डिजिट के कोड वाले स्टिकर ?? जानिए इसके मतलब