किचन की चिमनी हो गयी है गंदी ? इस साफ करने के अपनाए इन सरल तरीको को

 
g

किचन में चिमनी का प्रयोग किया जाता है।इसके प्रयोग से किचन की दीवारों पर गंदगी नहीं होती है और खाना बनाते समय उठने वाला धुआँ और चिपचिपां आसानी से बहार चला जाता है।लेकिन परेशानी तब होती है जब चिमनी को साफ करने की बात आती है।लगातार इस्तेमाल करने से चिमनी के फिलटर गंदे हो जाते है और कई बार तो इसमें जमा होने वाला तेल खाना बनाते समय बर्तनो में टपकने लगता है।ऐसे में अगर आप भी चिमनी साफ करना चाहते है तो सके लिए कुछ सरल टिप्स है जिनकी मदद से चिमनी आसानी से साफ हो जाती है।तो चलिए जानते है इनके बारे में also read : इन घरेलू टिप्स की मदद से घर से भगाएं दीमक, दमे के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक

k

चिमनी साफ करने के सरल तरीके 
सबसे पहले आप सिंक के ढक्कन को हटाकर उसमे पॉलीथिन लगाए और फिर सिंक की जाली से इस ब्लॉक कर दे।अब आप सिंक में गर्म पानी भर दे।सिंक में चिमनी के फिलटर को अच्छी तरह रखे और इस तरह रखे की गर्म पानी में चिमनी अच्छे से दुब जाए।अब आप इसमें बाजार में मिलने वाले ड्रेन क्लीनर पाउडर दो चम्मच डाले।अब इसमें बेकिंग सोडा,आधा कप विनेगर,डिश वॉशर भी डाल ले।अब कुछ देर के लिए छोड़ दे।बिच में एक बार फिलटर को किसी चम्मच की मदद से पलट दे।अब किसी चिमटे से फिलटर को बाहर निकाल ले और सिंक में लगे पॉलीथिन को भी खींच ले।  

इसके बाद हल्के हाथ से ब्रश की मदद से फिलटर को रगड़े।ये नया जैसा छमक जाएगा।जब तक चिमनी का फिलटर सिक में है तब तक आप एक स्प्रे बोलत में आधा कप वनगर दो चम्मच सोडा डाले और पानी भर ले।इस लिक्विड को चिमनी की दीवारों और हर कोने पर स्प्रे करे और एक माइक्रो फाइबर फेब्रिक वाले टावल की मदद से इसे अच्छी तरह से वाइप कर ले।अब चिमनी साफ हो जाएगी।