रात को सोने से पहले बालों में लगा ले बस ये तेल, हेयरफॉल की समस्या से मिलेगा निजात, जानिए बनाने का तरीका

बालों को पतला होने और झड़ने की समस्या आजकल आम हो गयी है। जिनका सामने काफी लोगो को करना होता है। वायु प्रदूषण, तनाव जैसे कुछ कारक होते है जो इस समस्या के लिए जिम्मेदार होते है। बालों का झड़ना तनाव को बढ़ सकता है जो चीजों को और भी खराब बना देता है। आपको बता दें कि एक क्विक उपाय है जो आपके बालों के लिए अद्भुत काम कर सकता है। बालों की ग्रोथ के लिए प्याज का सीरम बहुत अच्छा है। प्याज आपके बालों को घना और लम्बा करने के काम में आता है। ऐसे तो बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए आप घरेलू नुस्खा भी अपना सकते है।
प्याज के सीरम में प्याज का अर्क होता है, जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। यह सल्फर, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है जो बालों की ग्रोथ और बालों के समग्र स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। प्याज का सीरम बालों के रोम को पोषण देने में मदद करेगा, आपके बालों को मजबूत करेगा और यहां तक कि खोपड़ी में रक्त परिसंचरण में सुधार करेगा। तो आइये जानते है इससे कैसे बनाये ?
बालों का झड़ना कम करता है
हेयर हेल्थ में सुधार के लिए पहला स्टेप बालों का गिरना कम करना है। एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर प्याज का सीरम इंफेक्शन को दूर करने और बालों के झड़ने को कम करने में मदद कर सकता है। यह डैंड्रफ या स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याओं से निपटने में भी मदद करता है। यह बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है, जिससे बालों का गिरना और टूटना कम होता है।
आपके बालों में चमक लाता है
प्याज के सीरम का नियमित रूप से उपयोग करने से बालों की चमक बढ़ती है और आपके बाल चमकदार बनते हैं। इसमें ऐसे गुण भी होते हैं जो आपके बालों के शाफ्ट को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे यह चिकना और अधिक चमकदार दिखता है।
हेल्दी स्कैल्प को बढ़ावा देता है
प्याज का सीरम लगाने से आपको ऐसा करने में मदद मिल सकती है। इसमें रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो स्कैल्प को साफ और बैक्टीरिया और फंगस से मुक्त रखने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह डैंड्रफ और खुजली जैसी स्कैल्प की समस्याओं को कम करने में मदद करता है। also read : भारत के इन 4 आश्रमों में रहने के लिए नहीं देना पड़ता किराया, खाने से लेकर ठहरने तक सब है फ्री