बालों में महेंदी के साथ में लगा लीजिए बस ये चीज, सफेद बालों की समस्या होगी जड़ से खत्म

बालों को कलर करने के के लिए ज्यादातर लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते है वहीं बहुत से ऐसे भी लोग है जो अपने बालों को लेकर के काफी ज्यादा परेशान रहते है।
 
cxc

बालों को कलर करने के के लिए ज्यादातर लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते है वहीं बहुत से ऐसे भी लोग है जो अपने बालों को लेकर के काफी ज्यादा परेशान रहते है। यदि आप भी बालों की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको एक ऐसी चीज बता रहे है जिसे सफेद बाल जड़ से काले होने लगते है इसके साथ ही आपको बालों में कलर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है तो आइए जान लेते है कि मेहंदी में क्या मिलाए जिससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाए। 

सफेद बालों से निजात पाने के लिए लगा लीजिए बस ये चीज 
अगर आप भी अपने बालों को लंबे समय तक काला रखना चाहते हैं तो मेहंदी में एक चम्मच हल्दी, सरसों का तेल, मेथी पाउडर और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। और जब भी अपने बालों में मेहंदी लगाएं इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल लंबे समय तक काले रहेंगे और बालों का टूटना भी बंद हो जाता है। 

बालों में मेहंदी लगाने का फायदा 
यदि आपके ऑइली हेयर है तो आपके लिए मेहंदी काफी अच्छा उपाय है इसके लिए आपको ऑर्गेनिक मेहंदी में पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसे सिर्फ आधा घंटा बालों में लगा रहने देवे इससे बालों कि चिपचिपाहट दूर हो जाती है इसके साथ ही बाल खब्ब्सुरत और चमकदार हो जाते है। इसके अलावा जिन लोगों के बाल पतले हैं उनके लिए भी मेहंदी अच्छा नुस्खा है। इसे लगाने से आपके पतले बालों की समस्या दूर हो जाएगी। also read : 
karwa Chauth 2023 : इस दन करवा चौथ का व्रत,सरगी के बाद शुरू होता है निर्जला करवा चौथ व्रत,जानिए सरगी के बारे में