Karwa Chauth : इस करवा चौथ खूबसूरत दिखने के लिए घर पर करे पार्लर जैसा मेकअप,बस फॉलो करे इन टिप्स को

करवा चौथ शादीशुदा महिलाओ के लिए बेहद खास त्यौहार है।पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए व्रत रखती है।महिलाए इस दिन नए कपड़े,जूलरी और मेकअप के साथ तैयार होती है।पार्लर में जाकर कुछ लोग सजते - सवरते है।लेकिन हमेशा यह सम्भव नहीं होता है।कई बार केमिकल वाले मेकअप से त्वचा भी खराब हो जाती है।ऐसे में कुछ टिप्स है जिससे बिना मेकअप आप करवा चौथ पर सुंदर लग सकती है।तो आइए जानते है इसके बारे में।
नेचुरल एक्सफोलिएशन
चीनी और शहद से अपना खुद का एक्स्फोलिएंट बनाये।मर्त त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए इस मिश्रण से अपनी त्वचा पर धीरे से मालिश करे,जिसमे आपको एक चमकदार रंग मिलेगा।शहद और चीनी लिप स्क्रब से अपने होठो को एक्सफोलिएट करे।अपने होठो को नरम और मुलायम बनाए रखने के लिए बाद में प्राकृतिक लिप बाम लगाए। also read : रात को सोने से पहले नाभि में लगा ये तेल, कभी नहीं पड़ेगी चश्मे की जरूरत,
आइब्रो एन्ड पलके
अपनी भोहों को शेप देने के लिए साफ,ब्रश का इस्तेमाल करे।नरम प्राकृतिक रूप के लिए,कोको पाउडर या सक्रिय चारकोल मिलाए।अपनी पलकों को अलग दिखने के लिए उन्हें आईलेश कलर से कर्ल करे।
नेचुरल ग्लो
नारियल के तेल की एक बूँद को थोड़े से पानी में मिलाए और इसे अपने गलो,नाक और माथे पर धीरे से मालिश करे,जिससे त्वचा में निखार आएगा।
बालो की देखभाल
आप अपने बालो की खूबसूरत बनाने के लिए सिम्पल हेयरस्टाइल बनाये।थोड़ा सा कर्ल या बेबस भी इसमें जोड़ सकती है।अपने लुक को पूरा करने के लिए ट्रेशिहानल या फिर इंडो वेस्टर्न ड्रेस को चुने।वह आपके पुरे लुक्क को और भी खूबसूरत बना सकती है।