दीवाली के लाइट्स खरीदते समय इन जरुरी बातो का रखे ख्याल

दीवाली का त्यौहार आने वाले है।इसको लेकर सभी घरो में तैयारियां शुरू हो गयी है।ऐसे में सभी लोग अपने घरो पर अब लाइट्स लगाने शुरू कर दिए है।अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए लाइट्स खरीदने की तैयारी कर रहे है तो इन्हे खरीदने से पहले कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखे। तो आइये जानते है लाइट्स खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखें चाहिए। also raed : पतलेपन से है परेशान ?? तो नाश्ते में इन चीजों को जरूर करे शामिल,बढ़ेगा वजन
ट्रस्टेड ब्रांड्स ही खरीदे - दीवाली के लिए लाइट्स हमेशा ट्रटेडस ब्रांड से ही खरीदे।ये सेफ्टी के लिए लाइट्स के लम्बे समय तक चले। इन दोनों ही बातो के लिए जरुरी है।अच्छे ब्रांड की लाइट्स लम्बे समय तक चलती है और ये शार्ट सर्किट प्रूफ भी होती है।
जगह के अनुसार से सलेक्ट करे लाइट्स
लाइट्स खरीदने से पहले ये तय करे की आप लाइट्स को किस जगह पर लगाने वाले है।क्युकी अगर आप पर्दो पर लाइट्स लगाना चाहते है या बालकनी में या पूजा कमरे में तो यह जगह के लिए आपको अलग अलग लाइट्स आती है।
पेड़ पोधो के लिए स्ट्रिप लाइट्स का करे इस्तेमाल - स्ट्रिप लाइट्स को इंस्टॉल करना आसान होता है और ये पेड़ पोधो में लगाने के लिए भी परफेक्ट होते है। इन लाइट्स को आसानी से बोल्ट्स में भी डाल सकते है और पेड़ो पर लटका सकते है।