बालों को ड्राई करने से पहले से जान लीजिए ये जरुरी बातें, नहीं रहेगा हेयर फॉल और डैमेज होने का खतरा

 
dcdf

आजकल ज्यादातर लोगो हेयर ड्रायर की हेल्प से बालों को ड्राई करते है दरअसल, बालों को इसलिए ड्राई किया जाता है ताकि आपके बाल रफ नजर न आए और बालों में चमक दिखने लग जाए। अक्सर ऐसा देखा जाता है जब आप अपने बालों को ड्राई करते है तो कंघी में बाल अटक जाते है ड्रायर की हेल्प से बालों में हवा भरी जाती है इसके साथ साथ बालों को कंघी किया जाता है। इस करने के दौरान ज्यादातर लोग बहुत सी गलतियां करते है जिससे आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते है क्या आप भी इस तरह की गलती है तो यहाँ हम आपको बालों को ड्राई करने की आसान ट्रिक बता रहे है जिससे आप अपने बालों को सुंदर और शुष्क दिखा सकते है। 

बालों को ड्राई करते समय इन बातों का रखे ख्याल 
गीले बालों को ब्लो ड्राई करना 

आपको बता दे, गीले बालों को ब्लो ड्राई करने से बचना चाहिए। बालों को तभी ड्राई करे जब आपके बाल सुख जाते है। बालों को पहले थोड़ा सूखने देवे और इसके बाद में बालों में कंघी करते हुए ड्राई करे। इससे हेयर डैमेज नहीं होते है इसे साथ आपके बालों का टूटने का डर भी नहीं रहता है। 

बालों को ज्यादा न सूखने देवे 
बालों को जरूरत से ज्यादा सुखाने से यानी ओवर ड्राई करने से बाल परमानेंट डैमेज होने लगते है। इसके साथ ही बालों को ओवर ड्राई करने पर ब्लो ड्राई ठीक से नहीं पाता है और इससे बालों पर चमक भी नजर नहीं आती है। 

स्कैल्प के पास ना रखें ब्लो ड्रायर
आपको बता दे, ब्लो ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा स्कैल्प को नुकसान पहुँचाती है। आप कितनी भी जल्दी में क्यों न हो कितनी ही जल्दी में हैं, कोशिश करें कि ब्लो ड्रायर सिर से यानी स्कैल्प से थोड़ी दूरी पर ही रहे ताकि गर्म हवा आपके बालों को नुकसान न पहुंचा सके। 

एक दिन में एक ही बार करे बालों को ड्राई 
हीटिंग टूल्स का अधिक इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचाता है और ब्लो ड्रायर भी एक हीटिंग टूल ही होता है। ब्लो ड्रायर को दिन में जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें नहीं तो बालों का रूखापन बढ़ सकता है और बाल बेजान दिखने लगते हैं। 

हीट प्रोटेक्टेंट है जरूरी
बालों को ब्लो ड्राई करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर करें। हीट प्रोटेक्टर बालों को गर्म हवा से बचाते हैं और डैमेज नहीं होने देते है इसके लिए आप सीरम, लीव इन क्रीम या हेयर मूस भी लगा सकती हैं। also read : 
त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में लिए हल्दी में इस चीज को मिलाकर लगाए