जानिए, क्यों बड़े से बड़े सांप से जीत जाता है नवेला, यहाँ जानिए दोनों की दुश्मनी का कारण ?

 
zx

सांप और नेवेले की लड़ाई के बारे में तो आपने अवश्य सुना ही होगा। इनकी कहानी काफी पुरानी है इस वजह से इन्हे जंग से जुड़ी उपमाएँ भी दी जाती है जब भी दो व्यक्ति आपस में लड़ते है तो उन्हें सांप और नवेला ही समझ लिया जाता है लेकिन क्या आप जानते है आखिर इस लड़ाई के पीछे का कारण क्या है और बड़े से बड़े सांपों से भी नवेला आपस में कैसा नहीं टिक रहा है उसके ऊपर जहर का कोई असर क्यों नहीं होता है।

जैसे आपके मन में ये सवाल आए होंगे, उसी प्रकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर भी लोगों के मन में ये सवाल आए हैं। जिसकी वजह से किसी व्यक्ति ने कोरा पर इससे जुड़ा एक सवाल पूछ लिया और कुछ लोगों ने सवाल का जवाब भी दिया है। सवाल है- “अगर सांप और नेवले में जब लड़ाई होती है तो दोनों में से कौन जीतता है तो आइए जान लेते है। 
 
लोगो का जवाब 
योगेश कुमार नाम के व्यक्ति का कहना है- “सांप और नेवले की लड़ाई आपने भी देखी होगी। इस लड़ाई में कभी सांप का पलड़ा भारी होता है कभी नेवले का, इस दौरान दोनों ही लहू लुहान हो जाते है। ऐसे में ज्यादातर मामलों में नेवला सांप को मार देता है और जीत अधिकतर नेवले की ही होती है। सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं और जब भी ये एक दूसरे के सामने होते हैं तो दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं।”

जहर का असर नहीं होता नेवले पर 
फॉरेस्ट वाइल्डलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार सांप और नेवले की दशमी काफी ज्यादा है सांप, नेवलों के लिए भोजन है और वह सांपों का शिकार सिर्फ खाने के लिए करते हैं। नेवले अधिकतर पहले हमला नहीं करते, वो सांप के हमले से खुद को, या अपने बच्चों को बचाने के लिए ही हमला करते हैं। इंडियन ग्रे मॉन्गूस को सबसे खतरनाक स्नेक किलर, यानी सांपों का दुश्मन माना जाता है। ये नेवला, किंग कोबरा तक को मार डालता है। कई बार, सांप, नेवले के बच्चों पर हमला कर के उन्हें खा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नेवलों के शरीर में एसिटाइलकोलिन acetylcholine होता है, ये न्यूरोट्रासमीटर होता है जो दिमाग में मौजूद होता है। ये खून में मिले विष से बंधकर उसे कम कर देता है। इस वजह से नेवलों की जहर से मौत नहीं होती है। यानी वो जहर के प्रति इम्यून होते हैं। also read : 
Quiz : दिल को मजबूती के लिए इस जूस का सेवन, चैक करे जनरल साइंस की कुछ सवाल और उनके जवाब