बची हुई चाय में मौजूद होते है Antioxidant गुण, फेकने के बजाय इस तरह से करे इस्तेमाल

भारत में लगभग सभी घरो में चाय का सेवन किया जाता है यहाँ तक एशिया के सभी देशो में चाय मुख्य रूप से पेय पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। भारत में पानी के बाद में चाय सबसे अधिक पी जाने वाली ड्रिंक है। लोग सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक जाने कितनी ही बार चाय का सेवन करते है। कुछ लोगो को यह आदत बना जाती है जिसके बिना वह रह नहीं पाते है।
इस तरह से करे बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल
ज्यादातर लोग चाय को छानने के बाद में बची हुई चाय पत्ती को फेंक देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ये बची हुई चाय आपके लिए बेहद काम में आ सकती है वैसे तो हर वेस्ट मेटेरियल को रियूज करने की बात करता है ऐसे में आप बची चाय का अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
जख्मों पर लगाएं
चाय पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे आप जख्मों पर भी लगा सकते है। आप बची हुई चाय पत्ती को एक बार धो लें और फिर गर्म पानी में उबाल लें। इसे अब चोट वाली जगह पर लगाएं और बाद में धो लें।
मक्खियां भगाएं
यदि आपके घर में मक्खियों अधिक है तो यह जीव भोजन को दूषित करने का काम करते है जिससे बीमरियां ज्यादा होती है इनको भगाने के लिए आप बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए चाय पत्ती सूती कपडे में लपेटकर पोटली बनाकर किचन में रखे इससे आपके घर से मक्खियां अपने आ भाग जाती है।
बालो के लिए फायदेमंद
बची हुई चाय की पत्ती बालों के लिए काफी अच्छी होती है इसको उबालने के बाद में पानी से सिर धो लेवे ये कंडीशनर के रूप में काम में आती है। ऐसा करने से आपके बालों में चमक आती है।
बर्तन साफ करें
बची हुई चाय पत्ती से आप खाने पीने के बर्तन भी साफ कर सकते हैं। आप छानने के बाद टी लीफ्स को धो लें और सॉसपैन में पानी के साथ उबाल लें। अब अगर इस पानी से गंदे बर्तन धोएंगे तो दाग-धब्बे और ऑयल का नामोनिशान मिट जाएगा।
स्किन पर लगाएं
चाय पत्ती स्कीन के लिए काफी अच्छी होती है यदि आपकी स्कीन टेनिंग का शिकार हो गयी है तो आप चायपत्ती को धूप में सूखा ले और इसे पीसकर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट में बैंकिंग सोडा और पानी मिलाकर कोहनी और घुटनो पर लगाए इससे आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाता है।
फर्नीचर को करे साफ
कई बार पुराने फर्नीचर से चमक गायब हो जाती है ऐसे में बची हुई चाय पत्ती के पानी को स्प्रे के बोतल में मिलाकर लड़की पर छिड़केंगे तो इसमें नए जैसी चमक आ जाएगी also read : हाइड्रोपोनिक तकनीक से करे पुदीने की खेती, कुछ ही दिनों में होंगे मालामाल