इस राज्य में टमाटर को 50 रूपये से ज्यादा दाम पर बेचने से क़ानूनी कार्रवाई,जानिए टमाटर का भाव

 
g

टमाटर का सेवन सलाद में ज्यादा किया जाता है यह सेहत के लिए बेहद लाभदायक है।इससे सब्जी का स्वाद भी बढ़ जाता है। पिछले कुछ समय से मौसम का तापमान इतना नहीं होगा जितना टमाटर के भाव चढ़े हुए है। टमाटर के दाम हम होने का नाम नहीं ले रहा है।ऐसे में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। also read : नींद नहीं आने के पीछे इस विटामिन D की कमी है जिम्मेदार, इस तरह से कर सकते है दूर

अगर आप भी टमाटर के दाम से परेशान है तो आपको बता दे की सभी शहरों में टमाटर के भाव 120 रूपये है,उससे ज्यादा नहीं है। बहुत ऐसे शहर है जहा टमाटर के भाव अभी भी पहले की तरह है। 
 
जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 30 से 40 रूपये किलो हुआ करता था।वह टमाटर 120 से 130 रूपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है।दिल्ली लखनऊ के साथ कई शहर ऐसे है जहा पर टमाटर का यह भाव है। 

h

वही दूसरी और बात करे कुछ ऐसे शहर है जहा अभी भी 25 रूपये से लेकर 50 रूपये तक टमाटर के भाव है।एक राज्य ऐसा है जहा की सरकार ने टमाटर को 50 रूपये से ज्यादा दाम में बेचने पर रोक लगा दी है। 

अलग अलग शहर में टमाटर के भाव अलग अलग शहरों में टमाटर के दाम की बात करे तो यूपी के अनेक शहरों में यह 100 से लेकर 120 रूपये प्रति किलो है।वही देहरादून में 80,कोलकाता में 90,और बेंगलुरु में 70 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। 

इन राज्य में 50 रूपये से ज्यादा दाम में नहीं बेच सकते है टमाटर 
जिस टमाटर को खरीदना आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है उस टमाटर पर आंध्र प्रदेश सर्कार का एक बड़ा फैसला सामने आया है। सरकार ने राज्य के अंदर 50 रूपये से ज्यादा दाम पर टमाटर बिक्री पर रोक लगा दी है। इस राज्य के अंदर 50 रूपये से ज्यादा दाम पर टमाटर बिक्री पर रोक लगा दी है। इस राज्य में टमाटर अधिकतम 50 रूपये प्रति किलो बेचा जा सकता है।