Short Height की वजह से कॉन्फिडेंस लेवल हो जाता है लो, तो फॉलो करे ये आसान ट्रिक और पाए सुपर स्टाइलिश लुक

 
xzx

कुछ लड़कियों की हाइट कम होने के कारण उनका कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता है कई लोग उनका मजाक उड़ाते है लेकिन यदि आपकी हाइट में भी कम है और आप कॉनफिडेंट और स्टाइलश नजर आना चाहती है। तो आज हम आपके लिए कुछ खास फैशन टिप्स लेकर के आए है जिन्हे फॉलो करके आप अपनी हाइट बढ़ा सकते है। इसके बाद लोगो की निगाहें बस आप पर टिकी रह जाएगी। 

हाइट कम होने पर करे ये काम 
नी लेंथ की स्कर्ट पहनें

छोटी हाईट की लडकियां की बॉडी अक्सर स्लिम होती हैं ऐसे में उन पर घुटने तक की स्कर्ट सूट करेगी। आपको छोटी और मैक्सी स्कर्ट ट्राई करना चाहिए ये आपके लिए परफेक्ट लुक है इसमें आप और भी ज्यादा छोटी नजर आएगी। वहीं यह स्कर्ट आपको बेहतर तरीके से प्रेजेंट करेगा और साथ ही आपकी क्यूटनेस में चार चाँद लगा देता है। 

एंकल बूट्स पहनें
एंकल बूट्स आपको मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं, इसे सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में पहना जा सकता है, वहीं नी लेंथ बूट आप सिर्फ विंटर सीजन में भी ट्राई कर सकती हैं। टखने तक वाले बूट को पहनाना इतना मुश्किल नहीं होता, साथ ही इसको पहनने के बाद लोगों की नजर आपकी हाईट पर कम और फुटवियर पर ज्यादा जाएगी। 

हार्ड -वेस्ट फ्लेयर जीन्स पहनें 
हार्ड -वेस्ट फ्लेयर जीन्स का चलन हमेशा से रहा है, इसे 'बेल बॉटम' भी कहा जाता है। इस तरह की जीन्स न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देता है, बल्कि ये काफी आरामदायक भी होता है। इसे पहनने के बाद आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी और आपके पैर लंबे नजर आएंगे।  अगर आप इसके साथ हाई हील्स पहन ले जिससे आपकी हाइट अपने आप बढ़ जाती है। also read : 
रात में अच्छी नींद के लिए आज ही डाइट में शामिल करे ये ड्रिंक्स, स्लीप क्वालिटी में आएगा सुधार