स्किन केयर रूटीन में कई तरह के बदलाव करने चाहिए ताकि चेहरा खूबसूरत नजर आए

वहीं होली का त्यौहार आने ही वाला है और इस दिन के लिए हमें खासतौर पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम अपनी त्वचा की देखभाल कर पाए। बता दें कि अक्सर होली के समय खेले जाने वाले रंगों के कारण त्वचा अभूत ज्यादा डैमेज हो जाती है।
धूप से भी बचना है जरूरी
सनस्क्रीन के लिए आप एस.पी.एफ 30 से लेकर 50 तक में अपनी स्किन टाइप के हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकती हैं। साथ ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल स्किन केयर के आखिर में करें ताकि यह आपकी स्किन को सूरज से होने वाले डैमेज से बचा सके। शीट मास्क का इस्तेमाल आप नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। साथ ही फेस ऑयल और सीरम को आप डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। ली खेलने के बाद त्वचा ड्राई हो जाती है और फ्लेकी नजर आने लगती है। इसलिए स्किन केयर में आप चाहे तो फेस ऑयल, सीरम और शीट मास्क जैसी चीजों को शामिल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी और इन सबसे नमी बरक़रार रहेगी।
स्किन को करें मॉइस्चराइज करें
ऑयली स्किन वाले जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर को चुनें और ड्राई स्किन वाले क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कॉम्बिनेशन और एक्ने प्रोन स्किन टाइप को किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। होली के दौरान इस्तेमाल किए गए कलर्स त्वचा को बेजान और भद्दा बनाने का काम करते हैं। इसलिए आपको स्किन को डीप मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा ड्राई न होने पाए और स्किन में नमी बरक़रार रहे। इसके लिए आप अपनी स्किन के टाइप के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकती हैं।