दुनिया के इन क्षेत्रों में बसने के लिए दिए जाते है लाखों रूपये, साथ ही मुफ्त में आवास और भोजन समेत अन्य सुविधा

 
sdf

दुनियाभर में आर्थिक समानता इस हद तक बढ़ रही है कि जहां एक तरफ दुनिया के कुछ देशों में लोगो कि आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सैकड़ों लोग संघर्ष कर रहे है वहीं दूसरी तरफ दुनिया में कुछ ऐसे स्थान भी है जहां जनसंख्या को बढ़ाने के लिए नए निवासियों कि जरूरत है। इन इलाकों का प्रशासन ऐसे लोगों को कई तरह की सुविधाओं देता है जो यहां बस कर कुछ व्यवसाय करना चाहते हैं। ये दुनिया के पिछड़े हुए देश नहीं है बल्कि ये देश दुनिया कि अमीर देशों की सूची में शामिल है। 

इस शहर में रहने वाले को मिलते है इतने रूपये 
स्पेन में का पोंगा शहर बेहद सुंदर है और रहने के लिए सबसे अच्छी जगहों में इसकी गिनती होती है। हालांकि यहां कि जनसंख्या करीब 851 है. देश की सरकार इस शहर की जनसंख्या बढ़ाना चाहती है। सरकार यहां बसने वालों को दो लाख 68 हजार का भुगतान करने के लिए तैयार है।  अगर किसी के बच्चे हैं तो सरकार अतिरिक्त भुगतान भी करेगी। 

ग्रीस का टापू
एंटीकाइथेरा एक ग्रीक टापू है जहां सिर्फ 20 लोग ही रह रहे हैं.। सरकार ने यहां ग्रीक निवासियों को बसने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि इसके साथ उसने दूसरे देशों के लोगों से भी यहां बसने की अपील की है। इस टापू पर बसने वाले व्यक्ति को पहले तीन वर्षों के लिए करीब 45 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे और जमीन और घर भी आवंटित किया जाएगा। 

स्विट्ज़रलैंड के इस शहर में रहने के लिए मिलेंगे 20 लाख
स्विट्ज़रलैंड के अल्बिनन शहर की आबादी सरकार बढ़ाना चाहती है और इसके लिए सरकार अच्छे खासे पैसे भी खर्च कर रही है। यहाँ की सरकार 45 साल की उम्र के नौजवानों को 20 लाख रूपए तो वहीं प्रति बच्चे 8 लाख रूपए का भुगतान करेगी। हालाँकि शर्त यह है कि आपको वंहा कम से कम 10 साल तक रहना होगा। फ़िलहाल इस शहर की आबादी 240 है। also read : 
गर्मियों के मौसम में काम से जा रहे है बाहर, तो हैंड बैग जरूर रखे ये सामान, सन बर्न, लू और डिहाइड्रेशन से मिलेगी राहत