चावल के पानी के साथ मिला ले बस ये चीज, बाल होंगे स्वस्थ और मजबूत, नहीं रहेगी हेयर फॉल की समस्या

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए काफी घरेलू उपाय है लेकिन बिना किसी जाँच के इन्हे इस्तेमाल करना सही नहीं होता है। हम में से कुछ लोग इसी उलझन में रहते है कि बालों पर क्या लगाए और कब लगाए। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जो आपके बालों को चमकदार बनाने के काम में आता है। इसके साथ ही आपके बाल घने, लम्बे और मजबूत बनाते है। इसके साथ ही इस नुस्खे का कोई साइड इफ्फेक्ट नहीं होता है तो आइए जानते है इसे कैसे इस्तेमाल करे ?
बालों के लिए आप चावल और मेथी के पानी का एक ड्राई मिश्रण तैयार कर सकते है। बालों को धोने के रूप में इस प्राकृतिक कॉम्पोनेंट का उपयोग स्कैल्प और हेयर ग्रोथ को को बढ़ाने में मदद करता है। वहीं इससे हेयरफाल की समस्या से भी निजात मिलता है यह बालों को मजबूती प्रदान करता है।
इन चीजों की है जरूरत
आधा कप चावल
3 चम्मच मेथी के बीज
पानी
चावल और मेथी के पानी से हेयर रिंस कैसे तैयार करे ?
इसके लिए आपको मेथी के दानों को पानी में रात भर के लिए भीगने के लिए रख देवे।
सुबह आधा कप चावल में एक कप पानी मिलाएं। इसे कम से कम दो से तीन घंटे तक भीगने के लिए छोड़ देवे।
इसके बाद चावल और मेथी दोनों के पानी को अलग-अलग एक पैन में धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक गर्म करें ताकि वे हल्के गर्म हो जाएं। अब चावल और मेथी के पानी को एक साथ छान लें। इस मिश्रण के ठंडा होने तक इंतजार करें और इसे एक दिन के लिए छोड़ दें।
इस हेयर टॉनिक का कैसे करे इस्तेमाल ?
सबसे पहले अपने बालों को शेम्पू से अच्छे से धो लेवे। अपने बालों को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें, क्योंकि यह स्कैल्प पर छिद्रों को खोलने में मदद करेगा, जिससे बाल धोने से अच्छा पोषण मिलेगा। एक बार शैम्पू करने के बाद में घोल को अपने सिर और बालों में लगा लेवे। 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही सिर की मालिश करते रहे और अब बालों को शॉवर कैप से ढक लें। और 15 से 20 मिनट के बाद में बालों को अच्छे से साफ कर लेवे। also read : बालो को खूबसूरत और घना बनाने के लिए शिकाकाई का ऐसे करे इस्तेमाल,दूर होगी कई समस्या