करी पत्ते में ये दो चीजें मिलाकर बालों में लगाने से बाल होते घने और चमकदार, नहीं होगा Hair Fall की समस्या

आजकल लम्बे बाल रखने को शौक जोर पकड़ रहा है ऐसे में जिन महिलाओं के बालों के बढ़ने की रफ्तार धीमी है वह लोग एक्सटेंशन तक काफी अच्छे पैसे खर्च करते है। लेकिन हम यहां पर आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे फॉलो करने से आपके बाल कुछ ही महीनो में तेजी के साथ में बढ़ने लगेंगे और इसके लिए आपको एक रूपये खर्च करने की जरुरत नहीं होगी। इसके लिए आपको करी पत्ते में दो चीजों को मिलाना है और बालों पर अप्लाई करना है। जिससे बालों की लंबाई तो बढ़ेगी इसके साथ ही बाल का झड़ना, टूटना भी रुकेगा।
आपको इस तेल को बनाने के लिए नारियल तेल 4 बड़े चम्मच, मुट्ठीभर करी पत्ता और 20 ग्राम मेथी दाना चाहिए। आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना है, बस नारियल तेल में इन दोनों को डालकर गैस पर अच्छे से पका लेना है। इसको तब तक पकाना है, जब तक ये मेथी दाना और करी पत्ता मुलायम ना हो जाए।
अब आपको गैस को बंद करके मेथी दाने और करी पत्ते को अच्छे से मिक्स कर देना है। फिर इन्हें ठंडा होने के लिए रख देना है और छानकर एक कांच की बॉटल में स्टोर कर देना है। अब आप हफ्ते में दो दिन इस तेल की मालिश करके बाल की सेहत को सुधार सकती हैं।
इससे बाल की लंबाई तो बढ़ेगी ही साथ में झड़ना और टूटना भी कम होगा। यह बालों को दो मुंहे होने से भी बचाएगा। आप इस तेल से हेड मसाज देना शुरू कर दीजिए, फिर देखिए कैसे आपके बाल काले घने लंबे होते हैं। also read : बालों में कैसे, कब और कितनी देर तक लगानी चाहिए मेहंदी, इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए पूरा पढ़े ?