बाथरूम की टाइल्स पर जम गयी फफूंद ?? तो इसे हटाने के लिए किचन में रखी इन चीजों का करे इस्तेमाल

 
g

बाथरूम को अक्सर नियमित रूप से सफाई की जरूरत होती है।वही लोग इस तरफ बिलकुल भी ध्यान यही देते है।घर के इस छोटे से हिस्से में बीमारी को जन्म देने वाले करोडो बैक्टीरिया और कीटाणु होते है।इतना ही नहीं नमी के कारण दीवारों की टाइल्स में लगने वाला फंगस या फफूंद भी आपको कई तरह की एलर्जी और इंफेक्शन दे सकता है।ऐसे में सिर्फ टॉयलेट सहित को ही नहीं बल्कि बाथरूम के कोने - कोने की सफी पर ध्यान देने चाहिए। also read : कोकोनेट तेल में ये चीज मिलाकर लगाने से दूर होता है गर्दन का कालापन, ऐसे करे इस्तेमाल

बाथरूम की टाइल्स पर लगने वाले फफूंद देखने में जितने ज्यादा गंदे होते है,उतने ही ज्यादा जिद्दी होते है।इसलिए इसे रगड़कर साफ करने में काफी मेहनत लगती है।ऐसे में इन जिद्दी दाग को साफ करने के लिए कुछ सरल उपाय है जिनकी मदद से बाथरूम को आसानी से साफ कर सकते है। तो आइये जानते है इनके बारे में। 

g

 विनेगर का करे इस्तेमाल 

बाथरूम में फंगस लगने पर इसे रगड़ - रगड़ कर साफ करने की जगह आप किचन में प्रयोग होने विनेगर से साफ़ कर सकते है।ऐसा सफेद सिरके में मौजूद माइल्ड एसिड के कारण होता है ,जो की कुकिंग,बेकिंग और क्लीनिंग में इसे प्रभावी बनाता है।इसके लिए बाथरूम के टाइल्स से फफूंद को सफाया करने के लिए इसे 1-2 घंटे के लिए छिड़कर छोड़ दे।ध्यान रखे की इस दौरान कोई बाथरूम इस्तेमाल नहीं करे।

अब टाइल्स पर विनेगर डालकर छोड़ने से फफूद की पकड़ ढीली हो जाती है।जिसके बाद इसे साफ करने के लिए रगड़ने की जरूरत नहीं होती है।ऐसे में टाइटल्स से इसे हटाने के लिए आप कपड़े या पुराने ब्रश का प्रयोग कर सकते है।इसके लिए इसे पानी में गिला करके टाइल्स पर हल्के हाथो से घिसे और पानी से सारि गंदगी को बहा दे।  

बेकिंग सोडा 

बाथरूम की टाइल्स पर जमी फफूद को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करे।फफूंद का जमाव ज्यादा दिन से टाइल्स पर हो जाता है सफी के बाद भी इसके दाग रह जाते है।ऐसे में इसे हटाने के लिए एक बाउल में बेकिंग पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना ले।अब टाइल्स पर लगा ले। फिर 5 -10 मिनट इसे ऐसी ही छोड़ने के बाद साफ कपड़े से पोछ ले।