Mansoon : इस मौसम में कीड़ों से हो गए है परेशान, तो काम में आएगी ये आसान घरेलू ट्रिक

 
sdsd

बारिश के मौसम में अलग अलग तरह के कीड़े भी घर घुस जाते है। कुछ कीड़े उड़ने वाले होते है तो कुछ यहाँ से वहां रेंगते रहते है ऐसे में कुछ कीड़े है जो लाइट की तरफ आकर्षित होकर घर की दिवार पर मंडराते रहते है। इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बहुत आसान से कुछ टिप्स आजमाए जा सकते है। इन टिप्स की मदद से कीड़े घर में नहीं आएँगे और आपको बड़ी ही आसानी से इन कीड़ों से छुटकारा मिल जाएगा। 

बरसात के कीड़ों को घर में आने से रोकना 
इन बरसात वाले कीड़ों को घर में आने से रोकने का सबसे सरल उपाय यह है की घर के सभी खिड़कियाँ और दरवाजे शाम होते ही बंद हो जाते है। इस बात का ध्यान रखे कि खिड़की और दरवाजो के बीच में जो जगह खाली रह जाती है इन दरारों को भरना भी बेहद जरूरी है नहीं तो कीड़े यहाँ से भी आ जाते है। 
जहां कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है वहां की लाइट बुझा दें। खासकर छत और खिड़की के आस-पास की लाइटों को बंद रखे। इनकी तरफ ही सबसे ज्यादा कीड़े आकर्षित होते हैं। 
कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस घोल को कीड़ों के ऊपर छिड़कने पर कीड़े भाग जाते हैं। 
इसके साथ ही आप बारिश के कीड़ों को काली मिर्च से भी भगा सकते है। इसके लिए आप काली मिर्च को कूटकर पानी में मिला ले और इसे स्प्रे बोतल में भर लेवे। और चारो तरफ छिड़के। 
घर के पौधों की सफाई करें। पौधों में ही इधर-उधर छोटे कीट छिपकर रहते हैं और रात में बाहर निकल आते हैं। 
नीम के तेल का इस्तेमाल भी कीड़े भगाने में किया जा सकता है। कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल को कीड़ों के ठिकानों पर छिड़क दें। 
पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स भी इन बरसाती कीड़ों को भगाने में लाभकारी होते हैं। इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है। also read : 
फ्रिजी हेयर से परेशान ?? तो शेम्पू में इन चीजों को मिलाकर धो ले बाल,बाल होंगे मुलायम