Mansoon Tips : यदि आपके बिस्तर से सीलन के कारण आ रही बदबू, तो किचन में रखी ये दो चीजें आएगी बेहद काम

मानसून के मौसम में सीलन की समस्या आम तौर पर हर घर में होती है। इसकी गंध भी इतनी ही ज्यादा होती हैं। हर रोज साफ सफाई करने के बावजूद भी इसका असर खत्म नहीं होता। तकिए और गद्दे से भी सीलन के कारण बदबू आने लगती है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।
गद्दे को हवा में रखें
यदि आप के बेड के गद्दे में सीलन के कारण बदबू आ रही है तो सबसे पहले इससे कुछ घंटों के लिए खुली जगह पर रख दें। यदि धूप निकली है तो इसे कुछ समय के लिए धूप में रखें। यह तरीका सीलन को दूर करने का सबसे आसान और नेचुरल तरीका है।
मैट्रेस को करे वैक्यूम
मैट्रेस पर सीलन होने के कारण इस पर धूल तेजी से जमती है जिसकी वजह से इसमें तेजी से बदबू आने लगती हैं। ऐसे में इसे वैक्यूम करना काफी जरूरी हो जाता है। यदि आपके पास वैक्यूम नहीं है तो इसकी जगह आप देसी टिप्स भी अपना सकते है। इसके लिए आपको गद्दे पर जमी हुई धूल निकालनी है और फिर गद्दे को रस्सी पर लटका दे अब एक धंडे की मदद से इसे पिटे।
विनेगर का करें इस्तेमाल
विनेगर एक टाइप का माइल्ड एसिडिक नेचर होता है इसका इस्तेमाल कुकिंग गेम एक साफ सफाई के लिए किया जाता है। ऐसे में यदि बारिश की वजह से आपके बिस्तर में बदबू आ रही है तो आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में विनेगर को भरकर गद्दे के दोनों साइड अच्छी तरह से छिड़काव कर दे।
गद्दे पर छिड़के बैंकिंग सोडा पाउडर
विनेगर का इस्तेमाल करने के बाद गद्दे पर सूखे बैंकिंग सोडा का छिड़काव करें।10 से 15 घंटे तक इसे ऐसे ही छोड़ देवे इसके बाद गद्दे से इसे झड़का लेवे इससे गद्दे से सीलन और बदबू दूर हो जाएगी। also read : Monsoon Health Tips : बढ़ गया है माइग्रेन का दर्द, तो फॉलो करे ये आसान स्टेप, चुटकियो में मिलेगा निजात