घर में AC चलाने से आते है ज्यादा बिल,तो इसे बचाने के लिए फॉलो करें इन सरल टिप्स को

 
G

गर्म का मौसम शुरू हो गया है।अब चिलचिलाती गर्मी के दिन आने वाली है।ऐसे में ac का प्रयोग ज्यादातर घरो में किया जाता है।जिससे गर्मी से राहत पा सके।ऐसी के प्रयोग करने से ज्यादा बिजली बिल भी आने लगता है।ऐसे में ये काफी जरुरी है की बिजली के लिए आपको कुछ टिप्स पता हो। तो चलिए जानते है उन सरल टिप्स के बारे में जिससे आपको बिजली बचाने में मदद मिलेगी। 

तापमान को सही रखे 

AC को कभी भी सबसे कम तापमान में नहीं रखे।अक्सर लोगो को लगता है की एक को 16 डिग्री पर रखने में सबसे ज्यादा कूलिंग होगी। लेकिन एक रिसर्च के अनुसार इंसान शरीर के लिए आदर्श तापमान 24 है।ऐसे में ऐसी को इस तापमान के लिए कम लोड पड़ता है और बिजली भी बचती है। ALSO READ : इस Women day पर महिलाओ को जरूर करने चाहिए ये योगासन,सेहत रहेगी दुरुस्त

उपयोग नहीं होने पर पावर बटन बंद करें 


अगर किसी भी इलेक्ट्रिक अप्लायंस को इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो बंद कर देना चाहिए।अगर सम्भव हो तो प्लग को ही बाहर निकाल दे। अधिकतर लोग ac को रिमोट से बंद कर देते है।लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्युकी कंपेसर के आइडल लॉज कंडीशन में रहने पर काफी बिजली खराब होती है। 

टाइमर का प्रयोग 

सभी AC टाइमर के साथ आते है। ऐसे में इसे रातभर चलाने की जगह एक निक्षित समय के लिए आप टाइमर सेट कर बिजली बचा सकते है।

खिड़किया -दरवाजे रखे बंद 

जब भी एसी ऑन करें।कोशिश करें की सभी खिड़की दरवाजे बंद हो।क्युकी तभी आपको फ़ास्ट कूलिंग मिलेगी और कमरा जल्दी ठंडा होगा। इससे बिजली की भी बचत होगी।