बारिश के मौसम में AC में जरूर चेक करे ये चीज,नहीं तो कूलिंग हो जाएगी खत्म

 
g

 गर्मी का मौसम है।इन दिनों चिलचिलाती गर्मी में ऐसी के बिना काम नहीं चलता है।मानसून आने पर बाहर की हवा में नमी बहुत बढ़ जाती है। इसी वजह से ऐसी की हवा ज्यादा अच्छी लगने लगती है।ऐसी की सुखी हवा कमरे की नमी को खत्म कर देती है,जिसके कारण से कमरे में ह्यूमिडिटी नहीं होती है। also read : कैंसर जैसी बीमारियों से निजात दिलाती ये चाय, आज ही डाइट में करे शामिल

जब बात बारिश की चल रही हो तो ऐसी की केयर भी बहुत जरुरी है।मानसून में ऐसी का खास ख्याल नहीं रखने पर कूलिंग में समस्या हो सकती है।अगर तेज आंधी के साथ साथ बारिश हुई तो स्प्लिट एक के आउटडोर यूनिट पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।बारिश के मौसम में तेज हवाए चलती है और तूफान भी आटे है ,जो धूल मिटटी के साथ आउटडोर यूनिट में कंडेंसर काइल को ब्लॉक कर सकते है। इससे एक की कूलिंग और परफॉर्मेंस कम हो जाती है। 

h

कई बार तेज हवाओ के साथ आने वाली पत्तिया भी कायल में फंस सकती है,जिसपर हम ध्यान नहीं देते है।लेकिन इससे खराबी हो सकती है। आउटडोर यूनिट के नजदीक के एरिया को साफ करने से फिलटर होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।बारिश के मौसम में इनडोर को भी साफ करते रहने की जरूरत होती है।धूल भरी हवाए से मिटटी धीरे धीरे दरें पाइप के अंदर जमा हो जाती है। इससे मानसून के समय पर दरें पाइपों को साफ करना सुनिक्षित करे जिससे कूलिंग में कोई बाधा नहीं आए।