अगली बार ATM से पैसे बाहर निकालते समय गलती से भी न करे ये गलती, आपका अकाउंट हो सकता है खाली

यदि आप ATM कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको सावधान रहने की की जरूरत है क्योकि पूरे देशभर में ऐसे एक ऐसे गिरोह का पता चला है जो अवैध तरीके से डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगो के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। कार्ड बदलकर उनके साथ देखा किया जा रहा है। वह ऐसा करके आपके अकाउंट से लाखों की रकम निकाल रहे है।
कैसे करते हैं फ्रॉड?
आरोपी एटीएम के आसपास फिरते हैं और जब ग्राहक का कार्ड एटीएम में फंस जाता है तो वह आकर ग्राहकों के मदद का बहाना बनाते हैं। दो तीन लोग एटीएम के अंदर घुस जाते हैं और बातचीत करने लगते हैं। इतने में उनमें से एक आरोपी एटीएम कार्ड बदल देता है।
इसके बाद धीरे धीरे करके पैसे निकालने लगते हैं। जब तक ग्राहकों को इस बात की जानकारी मिलती है और वह कार्ड बंद कराने जाते हैं तब तक आरोपी उनका अकाउंट खाली कर देते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लोगों को बचकर रहने की सलाह दी गई है। also read : काफी तेज गुस्सा आता है ?? तो इसे कंट्रोल करने के लिए फॉलो करे इन सरल टिप्स को