Raksha Bandhan 2023 : इस राखी अपने हाथो पर सजाये ये बेहद खूबसूरत और लेटेस्ट मेहँदी डिजाइन

 
h

राखी का त्यौहार आने वाला है।इसको लेकर सभी घरो में तेयारिया शुरू हो गयी है।रक्षाबंधन या सावन के मोके पर मेहँदी जरूर लगाई जाती है और ये बहुत शुभ मानी जाती है।ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन पर खूबसूरत मेहँदी डिजाइन ढूंढ रहे है,जो सिम्पल हो और हाथो में बेहद खूबसूरत लगे।तो ऐसी ही सरल मेहँदी डिजाइन है जिसे आप राखी के त्यौहार पर लगा सकते है।also read : गलत खानपान की वजह से स्किन पर हो गए लाल चकत्ते, खुजली और जलन, तो करे ये घरेलू उपाय, चुटकियों में मिलेगा आराम

mahndi

राखी के मोके पर इस तरह की राउंड शेप की मेहँदी आपको बहुत ही सिंपल एलिगेंट लुक दे सकती है।आप एक चूड़ी की मदद से यह मेहँदी की डिजाइन सनी से बना सकते है। 

अरेबिक मेहँदी का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है,ऐसे में आप इस तरह की हेवी फूल बेक मेहँदी राखी के मोके पर लगा सकते है। इसके अलावा आप राखी के मोके पर सिम्पल हेंड मेहँदी की तलाश कर रहे है तो इस तरह की स्क्वायर शेप की मेहँदी आप हाथो पर लगा सकते है। 

इतना ही नहीं आप भाई बहन से इंस्पायर्ड मेहँदी राखी के मोके पर बहुत खूबसूरत मेहँदी लगा सकते है।यह आपके हाथो पर अच्छी भी लगेगी।जिसमे एक सर्किल बनाकर एक बहन अपने भाई को राखी बांधते हुए दिखाई दे रही है।और उसके बाजु बहुत खूबसूरत सी बारीक़ मेहँदी लगाई गई है। 

j

फिंगर बेक हेंड मेहँदी डिजाइन में इस तरह की ट्रेंडी और सिम्पल मेहँदी भी काफी अट्रेक्टिव लुक आपके हाथो को दे सकती है।खासकर वर्किंग वुमेन और लड़कियों पर इस तरह की मेहँदी अच्छी लगती है और वो इसे ऑफिस में भी लगाकर जा सकती है।