River Rafting : यदि आप भी कर रहे है रिवर राफ्टिंग तो गलती से भी इन बातों को न करे नजरंअदाज, हो सकता है बड़ा नुकसान

 
vcvcv

गर्मियों के सीज़न में ज्यादातर लोग कामकाज से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेकर हिल स्टेशन का रुख अपनाते है। क्योंकि यहां की खूबसूरत वादियां हरे भरे जंगल, सफेद बर्फ से ढके पहाड़ देखकर मन और आंख दोनों को सुकून मिलता है। वहीं हिल स्टेशन पर एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए बहुत सी चीजे होती है जिनका आप लुफ्त उठा सकते है जिसमे एक रिवर राफ्टिंग भी है। लेकिन इसका आंनद उठाते समय लोग बहुत सारी गलतियां करते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है। तो आइये जानते है रिवर राफ्टिंग के बारे में। 

रिवर राफ्टिंग के दौरान इन बातों का विशेष तौर से रखे ध्यान 
रिवर राफ्टिंग करते समय लोग बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं जिसके कारण वो गाइड द्वारा बताई गई बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। जो कि आपको बिल्कुल नहीं करना है। उनके बताए गए सेफ्टी रूल्स को फॉलो करना है तभी आप सुरक्षित तरीके से मौज मस्ती करते हुए इसका आनंद उठा पाएंगे। 
असल में राफ्टिंग करते समय कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां पर लहरें बहुत तेज होती हैं जिसको देखकर बहुत से लोग डर जाते हैं और गलतियां कर बैठते हैं. बल्कि आपको इस समय गाइड की बातों पर ध्यान देना चाहिए। 
राफ्टिंग करने से पहले अपने हेलमेट और लाइव जैकेट को अच्छे से पहन लीजिए। एक बार गाइड से जरूर सुनिश्चित कर लीजिए की आपने सही ढंग से पहना है कि नहीं, क्योंकि ये सुरक्षा कवच का काम करता है। 
राफ्टिंग करते समय आप पैडल को सही दिशा में चलाएं जैसा आपको गाइड ने सुझाव दिया है, अन्यथा आपके साथ अन्य लोगों को भी परेशानी हो सकती है। also read : 
SAUDI : टर्मिनेशन में कामगारों के लिए बेहद जरुरी है ये नियम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान