चलती ट्रैन में अचानक से सांप को घूमते देखकर, वहां मौजूद यात्री रह गए हक्के-बक्के जानिए आगे जो हुआ !

आपने कभी सोचा है कि जब कभी भी आप ट्रैन में सफर कर रहे हो और तभी अचानक से आपके सामने जहरीला सांप रेंगने लग जाए, तो इसे देखकर आपकी रूह कंपनी लगेंगे, ऐसा कुछ हाल ही में बिट्रेन में देखने को मिल रहा है। जब यात्रियों से भरी हुई ट्रैन में अचानक से एक सांप मंडराने लगा इस सांप को देखकर पूरे डिब्बे में भगदड़ मच गयी। ऐसे में लोगो को काफी मशक्क्त करनी पड़ी और सांप को डिब्बे से बाहर निकाला गया। आइए जानते है सांप के आने में लोगों किस तरह से व्यवहार करने लगे।
हाल ही में सोशल मीडिया के ऊपर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में देखा जा रहा है कि एक चलती ट्रैन में सांप घुस जाता है। सांप किसी मक्के की तरह नजर आ रहा है जो ठीक दरवाजे के पास में घूम रहा है। तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शायद ये सांप भी बाहर निकलने कि कोशिश कर रहा है लेकिन उसे बाहर जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है। बता दे, ये ट्रेन शिपली से लीड्स ती तरफ जा रही थी, जब ट्रेन में सांप को रेंगते हुए देखकर यात्रियों ने ट्रैन में भाग-दौड़ करना शुरू कर दिया।
OH LORD there is an actual SNAKE on this train. pic.twitter.com/FqmNHCbLam
— Sophie Johnstone (@soph_johnstone) July 22, 2023
OH LORD there is an actual SNAKE on this train. pic.twitter.com/FqmNHCbLam
— Sophie Johnstone (@soph_johnstone) July 22, 2023
सोशल मीडिया के ऊपर इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोफी जॉनस्टोन नाम की एक महिला यात्री ने लिखा कि, शिपली से लीड्स जाने वाली ट्रेन में ये अजीब सा दृश्य देखने को मिला। चलती ट्रेन में सांप को घूमते देखकर, वहां मौजूद यात्री हक्के-बक्के रह गए। 22 जुलाई को शेयर किया गया। उनके इस पोस्ट को अब तक 3 मिलियन लोग देख चुके हैं, बकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है। पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स का कहना है कि हे भगवान इस ट्रेन में सांप है, जर ने आगे लिखा कि, पिछले महीने संस्था के द्वारा कहा गया था कि गर्मियों के मौसम में सरीसृप सक्रिय हो जाते है और ये बाहर निकलकर मंडराने लगते है इस मौसम सावधान रहने की जरूरत है। also read : ये 5 जंगली सब्जियां मानी जाती है सेहत का खजाना, मानसून में जरूर करे डाइट में शामिल