Skin Care Tips : धूप और प्रदूषण की वजह से डल हो गयी है स्कीन तो फॉलो करे यह घरेलू नुस्खा

मानसून के सीज़न होने के बावजूद भी गर्मी और ऊमस से लोगो का हाल बेहाल हो रहा है। इस मौसम में सूरज की तेज किरणें कहर बरपा रही है ऐसे में त्वचा झुलसी हुई नजर आती है और सन बर्न या ट्रेनिंग की वजह से हाथ-पैरों की रंगत फीकी होने लगती है इसके साथ ही धूल और मिट्टी के सम्पर्क में आने की वजह से हमारी स्कीन भी डल, ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। बेजान होने की वजह से हमारी स्कीन का रंग फीका होने लगता है ऐसे में अपनी खोई हुई खूबसूरती को पाने के लिए आज हम आपको एक आसान उपाय बता रहे है तो आइए जानते है।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी होम रिमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने हाथों-पैरों और शरीर की झुलसी हुई त्वचा को फिर से खूबसूरत बना सकते है, तो आइए जानते हैं इस आसान टिप्स के बारे में जानते है।
सामग्री
एक नींबू
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच कॉफी पाउडर
आधा चम्मच शैंपू
ऐसे करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम धूप से झुलसी त्वचा को निखारने के लिए सबसे पहले एक नींबू लें और उसे आधा काट लें।
अब इस नींबू के ऊपर आधा चम्मच हल्दी पाउडर और थोड़ा सा शैम्पू डाले।
शैंपू के साथ आप इस पर आधा चम्मच कॉफी पाउडर भी यूज कर सकते है।
अब इस नींबू को हाथ-पैर और शरीर के उन हिस्सों पर हल्के हाथों से रगड़े जहां की त्वचा डार्क हो गई है कुछ देर रगड़ते हुए इसे पूरी स्किन पर फैला दें। थोड़ी देर इस रगड़ने के बाद पानी की मदद से त्वचा को अच्छे से साफ कर लें।
इस उपाय को करने से न सिर्फ आपकी स्कीन का कालापन दूर होगा इसके साथ ही आपकी स्कीन भी मुलायम होगी। also read : यूरिक एसिड के बढ़ने से जोड़ो में होने लगा है दर्द, तो डाइट में शामिल करे ये 5 चीजें, तुरंत मिलेगी राहत