पानी की टंकी में आ रही है बदबू ?? तो इन तरीको से करे साफ,गंदगी और बदबू मिनटों को होगी गायब

 
g

घर में 24 घंटे पानी के सप्लाई को बनाये रखने के लिए पानी के स्टोर करने की टंकी सबके यहाँ मौजूद होती है।जिसमे एक बार मोटर चलाकर पानी भर लिया जाता है और दिन भर इसका प्रयोग किया जाता है।लेकिन क्या आपको याद है इसे आपने आखिरी बार कब साफ किया था ?? अगर नहीं याद तो जाकर एक बार टंकी का ढक्कन हटाकर पानी में देखिये। इसकी ताली में जमा कचरा देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा की आप रोज कितने गंदे पानी का प्रयोग करते है। 
अगर टंकी लंबे समय तक नहीं साफ किया तो बदबूदार पानी हो सकता है।ऐसे में इससे बचने का एक तरीका है ,पानी टंकी की समय पर सफाई।कई लोग पलंबर से यह काम करवाते है ,जिससे ज्यादा पैसा खर्च होता है।लेकिन आप इसे खुद से ही साफ कर सकते है।इसके लिए कुछ सरल टिप्स है जिसकी मदद से आसानी से टंकी साफ हो सकती है। also raed : कपल के लिए IRCTC का शानदार पैकेज ! बस इतने रूपये में घूम सकते है ऊटी

टंकी के अंदर की सफाई 
टंकी को अंदर से चमकाने के लिए आपको इसके अंदर जाने की जरूरत होती है।ऐसा करते हुए अपने साथ पानी और डिटर्जेंट पाउडर का घोल बनाकर ले जाए और हार्ड स्क्रब से टंकी की दीवारों को रगड़कर साफ करे।ऑफर टंकी में आयरन के दाग है तो आप इसे हटाने के लिए विनेगर का प्रयोग कर सकते है।इससे सारे दाग कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाते है।इसके लिए दाग पर विनेगर लगाकर कुछ देर छोड़ दे।अब दीवारों को स्क्रब करे। 
 
ऐसे निकाले टंकी से डिटर्जेंट पाउडर की चिकनाहट 

एक बार जब आप पूरी तरफ से स्क्रबिंग कर लेते है तो उसके बाद पारी आता है टेंक को खंगालने का।टंकी के भीतरी दीवारों को साफ करने के लिए आप पानी के पाइप का प्रयोग कर सकते है।इससे टेंक के हर कोने को धोए और सुनिक्षित करे टेंक डिटर्जेंट से मुक्त हो। इसके बाद तबकी में जमा पानी को खाली करके इसे सुखाने के बाद वापस से पानी को भर ले। 

टंकी में बिना उतरे ऐसे करे सफाई 
हर कोई टंकी के अंदर जाकर इसकी सफाई नहीं कर पाता है।ऐसे में इसे बाहर रहकर साफ करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग कर सकते है।इसके लिए टंकी को बिना खाली किये इसमें 400 मि हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला दे और आधे घंटे के लिए छोड़ दे।इस दौरान पानी का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करे।अब घर के सारे नल खोलकर टंकी के पानी को खाली कर ले।इससे नम में जमा कचरा भी साफ हो जाएगा।ताली में बचे हुए पानी को साफ करने के लिए एक लंबी लकड़ी में कपड़ा बांधकर पोछते हुए निकाल ले।अब 12 घंटे तक अच्छे से सहने दे।इसके बाद पानी भर ले