दिल्ली के इस रेस्टोरेंट की खास स्किम ,'2000 का नोट लाओ और 3 हजार का खाना खाओ '

 
g

नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी की घोषणा के बाद एक हलचल मच गयी थी।एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ।जब रिजर्व बैंक ने 2000 के नॉट वापसी करने की घोषणा की।इस घोषणा के बाद लोग अपने पास रखे 2 हजार के नॉट बेंको में जमा कराने लगे।वही इसके बाद अधिकतर लोग जैसे दुकानदारों ने 2 हजार के नॉट लेने से इंकार कर दिया है।अगर आपके पास भी 2 हजार के नॉट है और आप इनको बदलने के लिए परेशान हो रहे है और आपके पास बैंक में लाइन लगाने का समय नहीं है तो आपके लिए एक ऐसे रेस्टोरेंट है जिसमे 2 हजार के नॉट को लेकर एक खास स्किम निकाली है।इस रेस्टोरेंट में आप 2 हजार नॉट दीजिये और 3 हजार रूपये का खाना खाइए। 

  अंडोर 2.1 रेस्टोरेंट की स्किम 
नई दिल्ली की जान कहे जाने वाले क्नॉट प्ले में अंडोर 2.1 नाम के रेस्टोरेंट ने 'अब  दुविशा में भी सुविधा है ' नाम की स्किम की शुरुआत की है।यह स्किम 31 जुलाई तक चलने वाली है। इसके चलते आपके 2 हजार के नोट को बदलने के लिए बैंक में लें लगाने की आवश्यकता नहीं है।आपको बस इस रेस्टोरेंट में आना है दो हजार का नोट देकर बदले में तीन हजार रूपये का खाना और ड्रिंक्स आर्डर करना है।ऐसे में आपका 2 हजार का नोट भी चला जाएगा और आप 1 हजार रूपये ज्यादा का खाना भी खा सकेंगे। also read: पूरी रात बदलते रहते है करवटें, नहीं आती है नींद तो अपनाएं ये आसान ट्रिक मिनटों में लगेगी आँख

i

d2 हजार के 5 नोट पर डबल फायदा ! 
इतना ही नहीं,अगर इस रेस्टोरेंट में आप 2 हजार के नोट यानि 10 हजार रूपये लेकर आते है तो आपको प्रिविलेज मेंबरशिप कार्ड दिया जाएग । इस कार्ड के जरिये आप 20,000 रूपये का आर्डर एक साल के अंदर कर सकते है।यानि 50 प्रतिष्ठ का फायदा। ये ऑफर केवल 1,000 कार्ड तक सिमित है।