देश में तेजी से बढ़ रहा है इनफिनिटी व्हिस्की पिने का क्रेज, हाथ धोकर इसके पीछे पड़े लोग

शराब का सेवन करने वाले लोगो के बीच में काफी ज्यादा भ्रांतिया रहती है दो किस्म के शराब का मिलाना सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। वाइन एक्सपर्ट्स पिछले कुछ समय से शराब को मिलाने से जुड़े हुए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।
 
cvcc

शराब का सेवन करने वाले लोगो के बीच में काफी ज्यादा भ्रांतिया रहती है दो किस्म के शराब का मिलाना सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। वाइन एक्सपर्ट्स पिछले कुछ समय से शराब को मिलाने से जुड़े हुए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इसका नतीजा यह भी है की आज दुनियाभर में शराब की कई किस्में मौजूद है। और इन्हें चखने के लिए आपकी पूरी लाइफ ही कम पड़ जाती है। विभिन्न किस्मों को एक साथ में मिलाकर सेवन करने की इस विधा को मिक्सोलॉजी कहा जाता है। पिछले कुछ समय में मिक्सोलॉजी के बढ़ते चलन के साथ-साथ 'इनफिनिटी' बोतलों की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गयी है इनमें से बंद शराब को चखने के लिए बहुत सारे लोग होते है। 

इनफिनिटी बोतल खुद से अलग तरह से शराब बनाने के एक तरीका मात्र है इसके पीछे अलग अलग तरह की अवधारणा होती है एक खली बोतल लेते है और इसमें इस्तेमाल होने वाली अलग अलग शराब की किस्मों के बारे में जानते है इससे एक नया फ्लेवर तैयार किया जा सकता है यह किसी भी किस्म के स्पिरिट से तैयार हो सकती है। लेकिन सबसे ज्यादा चलन व्हिस्की से इनफिनिटी बोतलें तैयार करने का है। इन बोतलों में शराब इस्तेमाल करना और उनको दूसरी शराब से टॉप आप कर देने की स्टेट प्रक्रिया इनफिनिटी बोतलों को बदलते हुए समय के साथ साथ डिज़ाइन के साथ में तैयार किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से शराब के प्रेमियों के बीच इस किस्म की बोतलें तैयार करने का चलन काफी बढ़ गया है। 

इनफिनिटी व्हिस्की क्या है 
देश और दुनिया में बहुत सारे पीने वाले घर पर ही इनफिनिटी बोतलें बना रहे हैं। एक खाली बोतल में इस्तेमाल हुईं व्हिस्कियों का थोड़ा-थोड़ा अंश मिलाकर इसे तैयार किया जाता है इसके साथ ही अलग-अलग किस्म की व्हिस्की मिलाने से एक जटिलताओं से भरा फ्लेवर तैयार होता है। ये फ्लेवर सुखद आश्चर्य और झटका दोनों देता है इसके साथ ही आसान शब्दों में समझें तो जितनी भी तरह की व्हिस्कियां कोई शख्स कुछ सालों में पी रहा हो, उसका थोड़ा थोड़ा अंश एक बड़े बोतल में डालते जाए। हर बार जब कोई इसमें नया फ्लेवर ऐड करता है तो इनफिनिटी बोतल में भरी व्हिस्की और भी अनूठी हो जाती है। 

इन बोतलों को तैयार करने के चलन काफी पुराना है। अब हार्डकोर व्हिस्की पीने वालों के बीच यह धीमे-धीमे बेहद लोकप्रिय हो चली है। हालांकि, इस बात के सबूत मिलते हैं कि सदियों पहले भी इस प्रक्रिया को अपनाया जाता रहा है। हमारे पूर्वजों ने जब सेरेमिक के बने पात्रों में वाइन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना शुरू किया तो उन्हें पता चला कि नई वाइन को पुरानी में मिलाने पर बेहतर स्वाद हासिल किया जा सकता है। 

इस वजह से हो रही है फेमस 
अगर आप शराब की मिक्सिंग नहीं समझ सके तो आपको बता दे, इनिफिनिटी बोतल व्हिस्की के अनूठे फ्लेवर हासिल करने का जरिया बन सकता है। हालाँकि इस यूनिक फ्लेवर का एहसास बेहद क्षणिक और किस्मत वाली बात हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है की बोतलों में शराब मिलाने और उनको इस्तेमाल करने की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है लेकिन एक समय ऐसा भी होता है जब शानदार फ्लेवर मिले और कुछ समय बाद अजीब लगे। यानि आप डाई हार्ड व्हिस्की फैन हैं और अतिरिक्त पैसे खर्च कर सकते हैं तो इनफिनिटी बोतल बनाने का मजेदार प्रयोग जरूर सकते हैं। also read : 
50 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम फिल्म ने क्रॉस किए सारे रिकॉर्ड, अजय देवगन का फिल्म से गहरा नाता