6 साल के बच्चे की ड्रॉइंग देखकर हैरान रह गयी टीचर, तुरंत बाली इमरजेंसी मीटिंग, कुछ और ही थी तस्वीर की सच्चाई

जैसा की आप जानते है बच्चे मन के सच्चे होते है। पर कई बार बच्चों के साथ में कुछ अलग और अजीब ही होता है। ऐसा ही एक 6 साल के बच्चे की ड्रॉइंग में जब टीचर दिखा तो देखने वाले के होश उड़ गए और हड़बड़ी में उन्होंने इमर्जेंसी मीटिंग बुला ली। ड्रॉइंग की सच्चाई कुछ और ही थी, जिसके बारे में जानकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। बच्चे द्वारा बनाई गयी ये ड्राइंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जमकर वायरल हो रही है तो आइए देखते है इस ड्राइंग में ऐसा क्या खास है।
फेसबुक पेज ‘WeAreTeachers’ पर कुछ सालों पहले एक फोटो शेयर की गई थी जो एक बार फिर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में 4 लोग नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखने से समझ आ रहा है कि ये किसी बच्चे के द्वारा बनाई गई है। एक बच्चे के द्वारा ऐसी विचलित emergency करने वाली ड्रॉइंग बनाना हैरान करने वाली बात है। ड्रॉइंग में चारों लोगों के गले में फांसी लगी दिख रही है। जब उस बच्चे की टीचर ने इस फोटो को देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने हड़बड़ी में बच्चे के माता-पिता के साथ इमर्जेंसी मीटिंग करने की इच्छा जता दी।
ड्रॉइंग देखकर टीचर ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग
फोटो के साथ दी गई जानकारी में लिखा है- “हमारे 6 साल के बच्चे को स्कूल से एक नोट मिला। उसकी टीचर ने मुझे और मेरी पत्नी को एक इमर्जेंसी मीटिंग के लिए स्कूल बुलाया था। जब हमने अपने बेटे से पूछा कि आखिर ये किस बारे में है, तो उसने कहा कि टीचर को वो ड्रॉइंग नहीं पसंद आई थी जो उसने बनाई थी। अगले दिन हम लोग स्कूल गए। टीचर ने अपने दराज से एक ड्रॉइंग निकाली और हमें दिखाते हुए बताया कि उन्होंने हमारे बेटे से परिवार का चित्र बनाने के लिए कहा था, तो उसने ये ड्रॉइंग बना दी। टीचर ने पूछा कि क्या हम इस ड्रॉइंग का मतलब उन्हें समझा सकते हैं? मेरी पत्नी ड्रॉइंग देखकर शर्मिंदा हुई और कहा कि हम नहीं बता पाएंगे। उसने कहा कि ये हमारे फैमिली वैकेशन की ड्रॉइंग है जब हम बहामास गए थे जहां हमने स्नॉर्केलिंग किया था!”
ये थी फोटो की सच्चाई
इसके आगे टीचर का क्या रिएक्शन था, ये तो नहीं बताया गया है, पर आपको जरूर पूरी बात पढ़कर समझ आ गया होगा कि ड्रॉइंग में बच्चे ने फांसी का दृश्य नहीं दिखाया था, बल्कि स्नॉर्केलिंग करते हुए परिवार का चित्र बनाया था। इस फोटो को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। also read : त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए कॉफी पावडर का इस तरह करे इस्तेमाल