घर पर बने ये 3 तरह के फेस पैक्स आपकी त्वचा को बनाएंगे बेदाग और चमकदार, जानिए कैसे और कब लगाए ?

 
sds

महिलाएं अक्सर कई तरह के ब्यूटी टिप्स अपनाती है। इनमे फेस पैक का इस्तेमाल त्वचा का बेदाग बनाने के लिए करती है। इससे दाग धब्बे दूर होते हो और अलग अलग स्कीन से जुड़ी हुई परेशानियां कम होती है। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे है जो स्कीन के लिए काफी फायदेमंद होता है। पपीते का फेस पैक चेहरे से झाइयों को दूर करेगा, टमाटर के फेस पैक से स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स दूर होंगी और निखार आएगा वहीं बेसन का फेस पैकलगाने पर टैनिंग की दिक्कत दूर हो जाएगी और चेहरा बेदाग नजर आने लगेगा। 

त्वचा की दिक्कतों के लिए फेस पैक्स
अलग-अलग तरह से बनाए गए फेस पैक्स स्किन को अलग-अलग फायदे देते हैं। आमतौर पर चेहरे के लिए फेस पैक्स त्वचा की दिक्कतों को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं. जैसे, पिंपल्स के लिए अलग फेस पैक्स, ड्राई स्किन के लिए अलग, ऑयली स्किन के लिए अलग और झाइयों और गहरे काले धब्बों के लिए अलग तरह के फेस पैक्स। तो चलिए, जानते है फेस पैक्स लगाने के तरीको के बारे में। 

पपीते का फेस पैक 
स्किन को हाइड्रेट करने वाला और झाइयों  को कम करने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा कप पपीते में एक टमाटर का गूदा मिला लें। इसे मिक्स करें और चेहरे के साथ-साथ गले और गर्दन पर लगाएं. इसे आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें। 

टमाटर का फेस पैक 
टमाटर डी-टैनिंग एजेंट की तरह कमाल का असर दिखाते हैं। स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज्ड रखने के लिए आप टमाटर का फेस पैक  बनाकर लगा सकते हैं। कटोरी में एक टमाटर का गूदा लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें। इसमें एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद डालकर मिला लें। चेहरे पर 15 से 20 मिनट इस फेस पैक को लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें। असर नजर आने लगेगा.। 

बेसन का फेस पैक 
चेहरे को एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण देने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बेसन, हल्दी और दही की जरूरत होगी। यह फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है और कोंबिनेशन स्किन पर सबसे अच्छा साबित होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी में तकरीबन 4 चम्मच बेसन और एक चम्मच दही मिलाएं। इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धोएं। also read ; 
बचपन से लेकर बुढ़ापे को भी बर्बाद कर रहा स्मार्टफोन, बच्चों से रखे दूर, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा