ये है गले में कैंसर के शुरुआत होने के लक्षण,हो जाए सावधान

डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगो की मोत के लिए कैंसर जिम्मेदार था।इस आकड़ो में देखा जाये तो हर 6 में से एक मोत कैंसर से होती है।कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही सिहरन मचने लगती है।इस बीमारी का खोल्फ लोगो के दिलो दिमाग में बढ़ता है।कैंसर अधिकांध मामलो में गतिहीन लाइफस्टाइल,अनहेल्दी खान पान हिम्मेदार होते है।कैंसर के संकेतो का अंदाजा पहले से लगा लिया जाए तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है।गले में कैंसर ऐसी बीमारी है जिसके संकेत बहुत पहले से दिखने लगते है।ऐसे में समय पर गले के कैंसर के संकेतो पर ध्यान दिया जाये तो इस घटक बीमारी से बचा जा सकता है।
गले के कैंसर के प्रकार
गले में कैंसर के लक्ष्ण को जानने से पहले गले में कैंसर के प्रकार को जानना जरुरी है।उसी अनुसार से इसके लक्षण भी सामने आते है।
नेजोफ्रीजल कैंसर,यह नासिका छिद्र से शुरू होता है।यानि नाक से ठीक पीछे से शुरू होता है।आरोफायरिज्ल कैंसर।-यह कैंसर मुहे के हिक पीछे से शुरू होता है। टॉन्सिल में कैंसर इसी का हिस्सा है। ग्लोटिक कैंसर - यह वोकल कार्ड से शुरू होता है। also read : होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए करें ये उपाय
गले के कैंसर के लक्षण
कफ - गले के कुछ कैंसर में कफ भरा रहा है। अगर ज्यादा दिनों तक कफ आहे तो इसे नजर अंदाज नहीं करें।
आवाज - गलेके कैंसर होने पर आवाज में भारीपन या बदलाव एकदम शुरूआती लक्षण है। अगर दो सप्ताह तक आवाज में यह बदलाव ठीक नहीं हुआ तो तुरंत डॉकस्तर के पास जाना चाहिए।
वजन की कमी -किसी भी तरह के कैंसर होने पर वजन में कमी होती है। इसलिए अगर बिना वजह से अचानक वजन कम हो रहा है तो तुरंत डॉकटर से सम्पर्क करें।