बच्चे में दिखाई दे ये संकेत तो बिगड़ सकता है आपका बच्चा,हो जाए सावधान,जानिए

 
h

बच्चे हमेशा अपने आसपास से सीखते है।उनके अलग बगल जैसा माहौल होगा वह उन्ही से सीखेंगे।अगर संगत अच्छी होगी तो अच्छी बात ही सीखेंगे और गर बुरे संगत में होंगे तो बुरी बातो का असर उनपर ज्यादा हो सकता है।बच्चो को सुधरने और बिगड़ने में देर नहीं लगती है।ऐसे में अगर आपके बच्चे के भी कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिल रहे है तो समझ जाए की आपका बच्चा बिगड़ रहा है या बिगड़ चूका।ऐसे में समय रहते अपने बच्चो को सुधार ले जिससे भविष्य में उसे तकलीफ का सामना नहीं करने पड़े।तो आइए जानते है बच्ची की इन आदतों के बारे में also read : आखिर, कभी क्यों नहीं सड़ता हैं, गंगाजल, यहाँ जान लीजिए इससे जुड़ा हुआ फैक्ट

मारपीट 
अगर आपने अपने बच्चो को मारपीट करना नहीं सिखाया लेकिन वह मारपीट करने लगा है तो समझ जाइए आपका बच्चा बिगड़ रहा है।समय रहते मारपीट की आदत को छुड़ाने की कोशिश करे। 

चिढ़ाना 
बच्चा अगर दूसरे बच्चो को चिढ़ाने लगा है तो समझ जाइये यह आदत उसने किसी से सीखी है।इसलिए प्यारा से बच्चे को समझाए की छीड़ना बुरी आदत है और यह आदत छुड़ाए। 

g

चोरी की आदत 
अगर आपके बच्चे ने छोटी ही सही पर किसी चीज की चोर की है तो भी वह गलत रास्ते पर है।उसे शै रास्ते की जिम्मेदारी आपकी है। 


अभर्द भाषा 
बच्चे के बिगड़ने का सबसे पहला संकेत होता है अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना।अगर आपका बच्चा भी ऐसे गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है तो समझ जाइये संगति बिगड़ चुकी है।