इस तरह से बनाए केले का फेस पैक, झुर्रियां, टेनिंग और डार्क स्पॉट्स से तुरंत मिलेगा निजात

केला सेहत के लिए अच्छा होने के साथ साथ स्कीन के लिए भी काफी अच्छा होता है इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करने के काम में आते है केले के छिलके में कई तरह के फीटोन्यूट्रिएंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है और साथ ही इसमें विटामिन सी, जिंक और मैग्नींज जैसे तत्व पाए जाते है जो स्कीन के लिए काफी अच्छे होते है केले के छिलके का इस्तेमाल करके आप स्कीम में निखार और चमक ला सकते है तो आइए जानते है केले के छिलके से स्कीन से जुड़ी हुई समस्या को कैसे दूर कर सकते है।
चेहरे के लिए केले के छिलके
केले के छिलके को जस के तस चेहरे पर मलकर आप झुर्रियों की समस्या से तुरंत छुटकारा पा सकते है बस आपको बस केले का छिलका लेना है और इसे त्वचा पर रगड़ना शुरू करना है। इसे कुछ देर चेहरे पर लगाकर रखें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें।
स्क्रब का करे इस्तेमाल
केले के छिलकों का स्क्रब बनाकर भी आप फेस पर अप्लाई कर सकते है और इसे चेहरे पर लगाने पर स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं। एक कटोरी में केले के छिलके छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और इनमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें। बस तैयार है आपका स्क्रब। इस स्क्रब को चेहरे पर मलते रहे और इससे 10 से 15 मिनट ऐसा करने के बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें। एक्ने, टैनिंग और डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या को दूर करने में काफी हद तक हेल्प करता है।
केले के छिलके का फेस पैक
केले का छिलका फेस पैक चेहरे में निखार लाने में मदद करता है इन छिलकों को आप कूड़ेदान में दाल देते है लेकिन ऐसा करने के बजाय आप इनसे फेस पैक भी बना सकते है और अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते है। फेस पैक बनाने के लिए आपको केले के टुकड़े लेने है और इसमें एक चम्मच शहद और दही का मिक्स करना है इसे अब अपने चेहरे और गले पर लगाए है और कुछ मिनटों के बाद में अपने फेस को अच्छे से धो लेवे। सफ्ताह में दो से तीन बार आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है।