डेटिंग एप के जरिए इस लड़की ने एक साथ में बुलाये 65 मर्द,अब हर रोज करना चाहती ये काम

 
 cvv

सच्चे प्यार की तलाश करना आसान नहीं होता है। सऊदी अरब के अबू अब्दुल्ला ने इस चक्कर में 53 शादियां कर ली है। अमेरिका की रहने वाली केसिडी डेविस पांच साल तक सैकड़ों डेटिंग एप्स का खोजने के बाद में भी वह अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर नहीं ढूंढ नहीं पाई है। केसिडी ने इसके बाद में जो किया है उसकी वजह से सोशल मीडिया के ऊपर चर्चा में बनी हुई है। 

सिंगल पार्टी में बुला लिए 65 मर्द
अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस डेविस ने अपने सोलमेंट की तलाश में लॉस एंजिल्स में कई सिंगल लड़को को डेट किया है। लेकिन कोई भी उनके टाइप का नहीं था। डेविस ने अपने स्टारडम के बलबूते कई एक्टर्स और म्यूजिशियंस जैसे सेलिब्रेटीज तक को डेट किया लेकिन तलाश किया लेकिन फिर भी उनकी तलाश अधूरी रही है। इस डेटिंग एप के जरिए चकरघिन्नी बनने के बाद उन्होंने अपना फ्रस्टेशन दूर करने के लिए नए तरीके खोजने शुरू किए। ऐसे में उन्हें जबरदस्त आइडिया आया है और उन्होंने अपनी लव स्टोरी की चाहत को पूरा करने के लिए सिंगल्स पार्टी का आयोजन किया है इस पार्टी में उनका इतना ज्यादा मजा आया है कि वह पार्टी लवर बन चुकी है। 

एक साल में 17 बड़ी सिंगल पार्टी
रिपोर्ट के मुताबिक पहली पार्टी का आयोजन करने से पहले डेविस ने अपने फोन से सारे डेटिंग ऐप डिलीट कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी खास सहेलियों को डेटिंग ऐप के जरिये मिलने वाले लड़कों को इनवाइट करने के लिए कहा। डेविस ने अपनी मस्ती के लिए घर में अनजान मर्दों को बुलाकर पार्टी करनी शुरू कर दी। सालभर में उन्होंने 17 ऐसी पार्टियां कीं और आगे भी वो इस सफर को जारी रखना चाहती हैं। इन 65 लोगों में कुछ ऐसे भी थे जिन्हें उन्होंने डेटिंग ऐप पर देखा था लेकिन उस दौरान बात शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई थी। 

अब रोज चाहती हैं ऐसी पार्टी 
डेविस का कहना है कि अगर उनकी एक दोस्त न होती तो वो इतनी पार्टियां होस्ट नहीं कर पातीं। इसलिए उन्होंने अपनी खास फ्रेंड के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उसे थैंक्यू बोला है। डेविस का कहना है कि एक बार तो उन्हें लगा मानो उनकी सच्चे प्यार को पाने की तलाश पूरी हो गई है, लेकिन वहां भी बात नहीं बनी। अब वो रोज ऐसी पार्टी करना चाहती हैं, जबकि उन्हें पता है कि हर बार ऐसा इंतजाम करना आसान नहीं होता। also read :
Holi 2023 : होली पर बालों को न रंगों से नुकसान इसके लिए अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स