9 अरब रूपये की लॉटरी लगने के बाद में लाइफ में खुश नहीं है यह इंसान, जिंदगी में सता रही है इस चीज की कमी

 
dsd

हर कोई की चाहत होती है कि उसकी लाखों करोड़ों की नौकरी लग जाए। जिसके बाद में में वह आसानी से जिंदगी की हर एक मुश्किल से लड़ सके। कुछ लोगो का लगता है कि जीवन में पैसा ही सब कुछ होता है और एक बार पैसा आ जाने के बाद में किसी भी चीज कि कमी नहीं होती है। लेकिन अगर आप भी यह समझते है तो आपको बता दे, जीवन में वास्तविक संपत्ति इंसान ही है। 

कुछ ऐसी ही कहानी Steve Thomson नामक शख्स की है जिसके पास 9 अरब रूपये से ज्यादा की लॉटरी लग जाने के बाद भी शांति नहीं मिल रही है। Steve को 9 अरब 49 करोड़ रुपये से ज्यादा की लॉटरी लगी है। आइए जानते हैं कि इतने रुपए आने के बावजूद भी उनका मन अशांत क्यों रहता है और उन्हें किस चीज की तलाश है?

याद आती है पुरानी नौकरी और पुरानी जिंदगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले Steve एक विंडो एंड कंजर्वेटरीज़ का बिजनेस करते थे। अब वह शानदार जिंदगी बिताते हैं। लेकिन उन्होंने बताया कि वह अपना काम काफी इंजॉय करते थे। वह स्कूल, मेडिकल सेंटर और क्रिकेट क्लब को दान करते हैं। उन्हें लगता है कि वह पहले की तरह अपनी जिंदगी एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं और कंस्ट्रक्शन साईट पर लोगों के साथ बिताए पल उन्हें याद आते हैं। also read : 
चावल के पानी को बालो में इस्तेमाल करने से बाल होते लम्बे और चमकदार, जानिए बनाने की विधि और लगाने का तरीका