फ्रीज़ पर लगे दाग को चुटकियो में साफ करने के लिए फॉलो करे ये आसान घरेलू टिप्स, दूर होंगे दाग-धब्बे

 
sas

गर्मियों के मौसम में फ्रीज़ का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस समय पूरे भारत में इतनी ज्यादा गर्मी बढ़ रही है कि खाने पिने का कोई भी सामान फ्रीज़ में यदि नई रखा जाए तो तुरंत खराब होने लगता है। इस मौसम में खासतौर पर पर दूध, बटर, फ्रूट्स, सब्जियां, और दही जैसी चीज़ें फ्रिज में ही सेफ रहती हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है जितना सामान फ्रीज़ में रहता है उतना ही बाहर भी निकलता है। ऐसे में हमे फ्रीज़ को बार बार खोलने की जरूरत पड़ती है। 

गर्मी इतनी है कि लगता है हर समय बस कुछ ठंडा पीने को मिल जाए, जिसके चलते हर कोई फ्रिज की तरफ दौड़ लगाता है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सामान रखते-निकालते हमारा हाथ हैंडल के साथ-साथ फ्रिज के दरवाज़े पर भी पड़ता है। इसकी वजह से फ्रिज़ पर दाग-धब्बे के साथ स्क्रैच भी पड़ने लगते हैं। गंदा फ्रिज किसे अच्छा लगता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी स्टेनलेस स्टील फ्रिज को चमका सकते है। 

किचन के इन दो सामान से हो जाएगा काम
इसके लिए आपको टूथपेस्ट और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना होगा। टूथब्रश का इस्तेमाल करके, प्रभावित जगहों को व्हाइट वाले टूथपेस्ट से साफ करें। फिर, एक गीले माइक्रोफाइबर कपड़े से सतह को पोंछ लें। जहां खरोंच है वहां रगड़ने से पहले एक सूखा कपड़ा लें और उस पर थोड़ा सा तेल लगाएं। 
आप देखे सकेंगे कि यह निशान काफी कम हो गए हैं,और अगर इस पर हल्की खरोंच है, तो धीरे-धीरे ये लगभग फीका पड़ने लगेगा।  हालांकि पहले यह सलाह दी जाती है कि पहले चेक कर लें कि आपका फ्रिज स्टेनलेस स्टील का है या नहीं। इन स्टेप को मैग्नेटिक फ्रिज पर फॉलो न करें। also read : 
नहीं चला खर्चा तो पति को धोखा देकर बनाया दूसरा बॉयफ्रेंड, हर महीने शॉपिंग के लिए मिलते है 60 हजार रूपये