सफेद बालों की समस्या का जड़ से निजात पाने के लिए, सरसों के तेल के साथ में मिला लीजिए बस ये चीजें

आजकल हर एक व्यक्ति सफेद बालों से परेशान है जिसमे बच्चों से लेकर के जवान लोगो तक शामिल है एक समय बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र के लक्षण हुआ करते है लेकिन आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से बाल तेजी से सफेद होने लगते है इनको छिपाने के लोग बाजार में उपलब्ध कई तरह के हेयर कलर का इस्तेमाल करते है लेकिन इनको लगाने से बालों को काफी ज्यादा नुकसान होता है। क्योकि बालों में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडेक्ट आपको सूट नहीं करते है। और यह बालों को डैमज करता है। अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान है और अपने बालों को नेचुरली काला करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक देशी नुस्खा लेकर के आ गए है तो आइए जानते है इसके बारे में
बालों को काला करने के लिए होममेड ऑयल
इस तेल को बनाने के लिए सामग्री - आपको एक कटोरी सरसों का तेल, एलोवेरा की एक पत्ती, मुट्ठी भर एलोवेरा, 2 प्याज मीडियम साइज की, एक मुट्ठी करी पत्ता, 1 चम्मच कलौंजी
इस तरह से बनाए
इस तेल को बनाने के लिए एक लोहे की कढ़ाही ले और सरसों के तेल को गर्म कर ले और उसमे इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके 10 से 15 मिनट तक गर्म होने देवे। और इसके बाद में इन्हें ठंडा होने के लिए रख दीजिए। अब तेल को छान ले और इसे बालों की जड़ो में लगाते हुए धीरे धीरे मसाज करे। बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छे से इस तेल की मालिश करे। अब करीब 2 घंटे तक इस तेल को लगाकर छोड़ देवे और बालों को शैंपू से धो ले। इस तेल को बनाने में इस्तेमाल की गई चीजें, बालों को काला करने, घना और मजबूत बनाने में मदद करती हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए इस तेल को बालों पर हफ्ते में 2 बार लगाएं।