दांतों के पीलेपन से से निजात पाने के लिए जान लीजिए घरेलू नुस्खे, यदि इग्नोर किया तो करनी पड़ सकती है जेब ढीली

 
dsds

यदि आपके दांत पीले होने लग गए है तो आपको शुरुआत में इसका इलाज कराना चाहिए नहीं तो दांतों को मोती के जैसा चमकाने में लाखों रूपये का खर्चा आ सकता है। ऐसे में आज हम आपको यहाँ पर कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है, जिन्हे अप्लाई करके आप कुछ ही दिनों में दांतों की सफेदी वापस ला सकते है तो आइए बिना किसी देरी के जानते है इन असरदार घरेलू तरीको के बारे में जानते है। 

पीले दांत से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज
यदि आपके दांत काफी ज्यादा पीले हो गए है तो आप नारियल तेल दांतों में कुछ देर लगाकर रखे इससे आपको काफी हद दांतों के पीलेपन से निजात मिलेगा। इसके साथ ही आप संतरे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते है यह दांतों की सफेदी लाने और मुंह को बदबू का दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है। 

नींबू और सरसों का तेल 
इसके लिए आपको एक चम्मच नींबू के रस और सरसों के तेल का पेस्ट तैयार करना है अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से दांतों पर लगाइए इससे काफी हद तक दांतों पर जमी गंदगी साफ होती है। 

नीम की दातुन 
नीम की दातुन भी दांतों के पीलेपन से निजात पाने का आसान तरीका है आप ब्रश की जगह नीम की दातुन का भी इस्तेमाल कर सकते है यह ओरल हेल्थ के मुताबिक अच्छा होता है। 

स्ट्रॉबेरी और नमक
दांतों के पीलेपन से निजात पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते है इन दोनों को अच्छे से मैश करके पेस्ट तैयार कर ले ये दांतों के पीलेपन से निजात दिलाने में काफी हद तक हेल्प करता है। इसे दांत चमकदार और सफेद बनते है। also read : 
Short Height की वजह से कॉन्फिडेंस लेवल हो जाता है लो, तो फॉलो करे ये आसान ट्रिक और पाए सुपर स्टाइलिश लुक