बालो को खूबसूरत और घना बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि इस तेल का करे इस्तेमाल,फायदे जानकर रह जाएगे हैरान

आजकल बालो से जुडी समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते है।अधिकार लोग बालो के गिरने,ड्राई होने और टूटने की परेशानी को लेकर परेशान रहते है।बालो से जुडी इस समस्या से बचने के लिए लोग कई तरीके आजमाते है।लेकिन आपको बता दे की बालो से जुडी इस समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय है जिसकी मदद से बालो को मजबूत बना सकते है।तो चलिए जानते है इस घरेलू उपाय के बारे में
आपको बता दे की बालो से जुडी समस्या से बचने के लिए आप सरसो के तेल का इस्तेमाल करे। ये बेहद लाभदायक है। ये बालो को मजबूत घना ,काला बनाए रखने के लिए बेहद लाभदायक है।सरसो के तेल में कई पोषक तत्व पाए जाते है। also read : होली खेलने के पहले और बाद में इस तरह से करे बालों की देखभाल, नहीं तो बाल होंगे डैमेज और ड्राई
बालो का झड़ना रोके
सरसो के तेल में कई ऐसे पोषक तत्व है जो बालो को मजबूत बनाने में मदद करते है।अगर आप सप्ताह में एक दिन बालो में सरसो तेल से मसाज करे तो इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता और बालो को मजबूती मिलती है।जिससे इनका बाल झड़ना कम होता है।
ड्राइनेस करे दूर
अगर आप बालो की ड्रायनेस से परेशान है तो ऐसे में सरसो के तेल की बालो में मसाज करे।इससे बालो की ड्रायनेस दूर होती है।यह बालो को नरम,मुलायम और हेल्दी रखता है और कंडीशनिंग करने में मदद करता है।
बालो को मिलता है पोषण
सरसो का तेल बालो में लगाने से बाल नरम,मुलायम और चमकदार होते है।सरसो का तेल हर तरह का पोषण देता है। इसमें सेलेनियम ,ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन मौजूद होता है ,जिनमे एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है।इसके अलावा,इसमें विटामिन बी 3 यानि नियासिन मौजूद होता है जो बालो के लिए काफी लाभदायक होता है।
दो मुँह बालो से निजात मिलता है
अगर आप दो मुँह बालो से परेशान है तो ऐसे में नहाने से कुछ देर पहले बालो में अच्छी तरह से सरसो के तेल से मालिश करे और कुछ देर छोड़ दे। ऐसा करने से दो मुँह बालो की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा इससे बाल जल्दी लम्बे और घने होते है।