बालों को नेचुरली काला करने के लिए एक चम्मच हल्दी के साथ लगा ले ये चीज, हमेशा के लिए कलर से मिलेगी मुक्ति

खराब लाइफस्टाइल के कारण बालो का कम उम्र में सफेद होना आम बात हो गयी है आज के समय में ज्यादातर लोग इस समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहते है। पहले के समय में जब लोगो की उम्र हो जाती थी उनके बाल सफेद होते थे लेकिन आजकल टीएनजर्स से लेकर, बच्चों और बड़े सभी के बाल सफेद होने लगे है जिसकी एक वजह केमिकल युक्त प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करता है। वहीं जेनेटिक और आज कल की लाइफस्टाइल और खानपान भी बाल सफेद होने के एक कारण है।
वहीं जब बाल सफेद होने लगते है तो ज्यादातर लोग मेंहदी, हेयर डाई और हेयर कलर जैसी चीजों का इस्तेमाल करते है जिससे बाल काले तो हो जाते है लेकिन बालों का डैमेज होने का खतरा अधिक हो जाता है और कई बार तेजी से सफेद होने लगते है। अगर आप अपने बालों को नेचुरली काला करना चाहते है तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे है जिससे आप अपने बालों को जड़ो से काला करके शाइनी बना सकते है।
बालों को काला करने के लिए फॉलो करे ये आसान स्टेप
बालों को काला करने के लिए आपको जो नुस्खा हम बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको सारी चीजें आपके किचन मे ही मिल जाती है। आपको कुछ भी बाहर से जाकर नहीं लेना होगा। इसके लिए हमे आमला का पाउडर और हल्दी की जरूरत है।
सबसे पहले आपको 2 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच हल्दी की लेनी है और अब इन दोनी चीजों को लोहे की कढ़ाही में रोस्ट कर लेना है इन दोनों चीजों को आपको तब तक रोस्ट करना है जब तक इनका रंग काला नहीं हो जाता है एक बार काला हो जाने के बाद में एक बर्तन में निकालकर रख देवे। अब आप इस मिश्रण में एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेवे और अपने बालों की जड़ो से लेकर सिरों तक अच्छे से लगा लेवे। और आधे से एक घंटे के बाद में बाल अच्छे से धो लेवे। आप एलोवेरा जेल के स्थान पर सरसो का तेल भी एड कर सकते है। सफ्ताह में दो बार इस नुस्खे को अपनाए आपके बाल काला, घना और लंबा बना सकते हैं। इसके साथ ही आपके बाल शाइनी और मुलायम भी बनेंगे। also read : सर्वपितृ अमावस्या पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, इस दिन जरूर करे धर्म-कर्म, खुश होंगे पितर