त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में लिए हल्दी में इस चीज को मिलाकर लगाए

त्वचा की देखभाल के लिए हल्दी बेहद लाभदायक है।हल्दी में कई पोषक तत्व पाए जाते है।ज्यादातर लोगो को यह नहीं पता की हल्दी का चेहरे पर कैसे प्रयोग करे,या ग्लोइंग स्किन के लिए कितनी कारगर हो सकती है।ये काले धब्बे को दूर करने से लेकर ब्राईटिंग पावर और एंटी एंजिंग फायदो तक हल्दी का इस्तेमाल कर सकते है।हल्दी पैक लगाना भी बेहद लाभदायक है।तो आइए जानते है त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए हल्दी का कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
हल्दी का फेस पैक
हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए दो बड़े चम्मच दही के सात एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाए।मिश्रण में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाए।इसे अच्छे से ब्लेंड करे।पेस्ट को अपने पुरे चेहरे पर लगाए। इसे 20 से 25 मिनट लगाकर छोड़ दे। इससे त्वचा से जुडी समस्या दूर होती है। also read : औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण तेजी से बढ़ रही है डिमांड, खरीदने से पहले जान लीजिए असली या नकली
अगर आपको पिग्मेंटेशन की समस्या है तो ऐसे में हल्दी बेहद लाभदायक है।हल्दी में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट करक्यूमिन पाया जाता है ,जो फ्री रेडिकल डेमेज से लड़ने ,निशान और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है।हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट,एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियन तत्व पाए जाते है।जो घाव मुहसो जैसी त्वचा से जुडी समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। अगर एंटी एंजिंग चीजों की बात करे तो हल्दी चमकदार है।ये समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम आराम दिलाता है। यह स्किन की लॉन्च में भी सुधर करता है।हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट,एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुना होते है जो सोरायसिस और मुहसो जैसी त्वचा से जुडी समस्या से निजात दिलाता है।ये बहुत ज्यादा ड्राई त्वचा को रोकने में भी मदद करता है।