शरीर पर तिलो से परेशान ?? तो इनसे छुटकारा पाने के लिए अपनाए इन सरल घरेलू तरीको को

 
i

चेहरे पर तिल को खूबसूरती की निशानी मानी जाती है।लेकिन चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल अच्छे नहीं लगते है।कभी कभी चेहरे के अलावा पीठ या बाहो पर भी कई सारे तिल हो जाते है,जो अच्छे नहीं लगते है।इन्हे हटाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट मौजूद है।लेकिन इनके साइड इफेक्ट का खतरा होता है।ऐसे में कुछ घरेलू उपाय की मदद से इन्हे दूर किया जाता है।तो आइये जानते है तिलो को हटाने के लिए कुछ घरेलू तरीको के बारे में also read: इस बार Hariyali Teej पर बन रहा है शुभ योग, जान लीजिए व्रत, पूजा का शुभ मुहूर्त

नारियल तेल 
तिल को साफ करने के लिए तिल वाली जगह पर हर दिन नारियल तेल लगाए।यह उपाय कुछ दिन नियमित करने से तिल हल्के होने लगेंगे और धीरे धीरे गायब हो जाएगे।तिल हटाने का यह तरीका धीरे धीरे काम करता है लेकिन इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। 

g

बेकिंग सोडा और केस्टर तेल 
चेहरे से तिलो को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और केस्टर ऑयल का प्रयोग करे।इसके लिए एक चम्मच केस्टर ऑयल में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना ले।इस पेस्ट को तिल पर लगाकर रात भर छोड़ दे।सुबह चेहरे को साफ कर ले।इस तरीके को कुछ दिन लगातार दोहराए।तिल साफ हो जाएगे। 

आलू 
तिलो से निजात पाने के लिए आलू का भी इस्तेमाल कर सकते है।आलू के ब्लीच करने के गुण पाए जाते है जिससे तिल हटने लगते है।इसके लिए आलू को स्लाइस कर ले और स्लाइस को तिल वाली जगह पर रब करे।कुछ दिन इस उपाय को करने से बाद तिल पूरी तरह से साफ हो जाएगे।