त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए कॉफी पावडर का इस तरह करे इस्तेमाल

 
g

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन से जुडी कई समस्या रहती है।स्किन रोज धुप,धूल और प्रदूषण के संपर्क में आती है जिसके कारण चेहरे पर गंदगी जम जाती है।त्वचा डल होने लगता है।ऐसे में त्वचा का खूबसूरत और ग्लोइंग बने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है।कॉफी पाउडर की मदद से मदद से त्वचा से जुडी समस्या दूर होती है।तो आइये जानते है कॉफी पाउडर से त्वचा पर होने वाले न फायदों के बारे में also raed : कानपूर में घर में रखा फ्रिज ब्लास्ट होने से घायल हुए लोग,ऐसे में तुरंत जाने इन जरुरी बातो को !

कॉफी में मौजूद तत्व त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करते है।इससे चेहरे पर कसावट आती है और चमक भी आती है।कॉफी फेस मास्क त्वचा की डेमेज सेल्स को रिपेयर करने का कमा करती है,जिससे स्किन का निखार बढ़ता है।इसे आप हर हफ्ते चेहरे पर लगा सकते है इससे त्वचा से जुडी समस्या दूर होती है। 

h

कॉफी में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से त्वचा पर गजब के फायदे होते है।यह आपकी त्वचा के अच्छा साबित होगा।इतना ही नहीं कॉफी में दही और वतर्मिलन मिलाकर भी लगा सकते है।इसे त्वचा पर फिर हल्के हाथो से चेहरे को मसाज दीजिये।इसके बाद सगरे के धो ले।ऐसा करने से चेहरा पहले से ज्यादा खिला खिला रहेगा।कॉफी में कई पोषक तत्व पाए जाते है। कॉफी का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है।