त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर बने इन फेस पैक का करे इस्तेमाल

 
f

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते है।कुछ लोग महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है तो वही कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है।लेकिन घर पर बने फेस पेक्स एसी चीज है जिन्हे महिलाए अक्सर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स की तरह प्रयोग करते है।इन फेस पैक से त्वचा का निखार बढ़ता है,दाग धब्बे दूर होते है और अलग अलग त्वचा से जुडी समस्या दूर होती है। तो आइए जानते है इस फेस पैक के से होने वाले लाभ के बारे में। 

पपीते का फेस पैक 
त्वचा को हाइड्रेड करने वाला और झाइयो को कम करने वाले इस फेस फेक को बनाने के लिए आधे कप पपीते में एक टमाटर का गुड्डा मिला ले। इसे मिक्स करे और चेहरे के साथ साथ गले और गर्दन पर लगाए।इसे कुछ देर लगाकर छोड़ दे।इसके बाद पानी से धो ले। also raed : घर पर बने ये 3 तरह के फेस पैक्स आपकी त्वचा को बनाएंगे बेदाग और चमकदार, जानिए कैसे और कब लगाए ?

g

टमाटर का फेस पैक 
टमाटर डी टेनिंग एजेंट की तरफ कमल का असर दिखाते है।त्वचा को हाइड्रेड और मॉइश्राइजर रखने के लिए आप टमाटर का फेस पैक बनाकर लगा सकते है।कटोरी में एक टमाटर का गुड्डा ले उसमे नीबू के रस मिला ले। इसमें एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद डालकर मिला ले। चेहरे पर 20 मिनट इस फेस पैक को लगाकर रखे इसके बाद चेहरा धो ले।